18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल प्लेन क्रैश: किसी चमत्कार से कम नहीं विमान हादसे में जिंदा बचना… जानिए मौत के मुंह कैसे बचा पायलट

Nepal Plane Crash: नेपाल में हुए भयावह विमान हादसे में 18 लोगों की जान चली गई. इस हादसे में एकमात्र पायलट की जान पाई है. पायलट कैप्टन शाक्य को हादसे में गंभीर चोट आई है, लेकिन वो खतरे से बाहर हैं.

Nepal Plane Crash: काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कल यानी बुधवार को भयावह विमान दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हो गई. विमान में पायलट समेत 19 लोग सवार थे. सौर्य एयरलाइंस के बॉम्बार्डियर सीआरजे-200 विमान पोखरा जा रहा था. टेक ऑफ के बाद ही विमान क्रैश हो गया था. विमान में सवार सिर्फ पायलट ही बच पाया. हादसे का शिकार हुए विमान में एक मात्र जिंदा बचा व्यक्ति विमान के पायलट का नाम कैप्टन मनीष राज शाक्य हैं. विमान में आग लगने से पहले चमत्कारिक रूप से कॉकपिट के अलग होने से सुरक्षित निकलने में सक्षम हुए.

कई जगहों पर आयी है चोट
हादसे के बाद इकलौते बचे पायलट को रेस्क्यू कर लिया गया. टीआईए सुरक्षा कार्यालय के प्रमुख और उप महानिरीक्षक राम दत्त जोशी ने बताया कि कैप्टन शाक्य को हवाई अड्डा परिसर के भीतर मौजूद कंटेनर से बचाया गया. हादसे में पायलट भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उपचार कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि उनके शरीर के कई हिस्सों में चोट लगी है. उनकी रीढ़ की हड्डी भी दो जगहों से टूटी है. चिकित्सकों ने कहा है कि उनकी चोट बहुत गंभीर नहीं है, लेकिन उनके दिमाग में लगी चोटों की जांच की जा रही है. फिलहाल उनका काठमांडू चिकित्सा महाविद्यालय में इलाज चल रहा है.

खतरे से बाहर है पायलट शाक्य
पायलट शाक्य का इलाज कर रहे न्यूरोसर्जन डॉ.अमित थापा ने बताया कि उनके दिमाग में चोट लगी है, लेकिन चोट कितनी गहरी है इसका पता एमआरआई रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा. हालांकि डॉक्टरों ने कहा है कि कैप्टन शाक्य की सेहत में बुधवार के मुकाबले गुरुवार को सुधार देखने को मिला है. कैप्टन शाक्य खतरे से बाहर हैं. वो बातचीत भी कर पा रहे हैं. उन्हें तरल भोजन दिया जा रहा है.

कैसे बची कैप्टन शाक्य की जान
हवाई अड्डे के सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि जब विमान रनवे से फिसलकर कंटेनर से टकराया तो कॉकपिट का अगला हिस्सा उसमें फंस गया जबकि विमान का बाकी हिस्सा जमीन के दूसरी ओर जाकर गिर गया. इस तरह इतने बड़े हादसे से कैप्टन शाक्य की जान बच गई. हालांकि विमान में सवार अन्य 18 लोगों की हादसे में जान चली गई.

उड़ान भरते ही विमान में लग गई थी आग
नेपाल में सौर्य एयरलाइंस के बॉम्बार्डियर सीआरजे-200 विमान ने बुधवार को त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरा था. उड़ान के साथ ही विमान में आग लग गई. विमान में दो चालक दल के सदस्य, एयरलाइन के तकनीकी कर्मचारी और एक बच्चे और उसकी मां सहित कुल 19 लोग सवार थे. हादसे में 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: CM Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर टेंशन में इंडिया ब्लॉक, 30 जुलाई को करेगा विरोध प्रदर्शन

पुणे हुआ जलमग्न, मेट्रो से दिखा चौंकाने वाला नजारा, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें