Nepal Plane Crash Video: फेसबुक लाइव में दिखा नेपाल विमान हादसे का खौफनाक मंजर, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हादसे के कथित वीडियो में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी घाटी में गिरने से पहले इसके अगले हिस्से को ऊपर की तरफ उठते और फिर पंखों को बाईं तरफ झुकते देखा जा सकता है. वीडियो से स्पष्ट है कि हादसे के समय आसमान साफ था और मौसम खराब नहीं था.

By ArbindKumar Mishra | January 16, 2023 9:25 AM
an image

नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे पर विमान हादसे में अबतक कुल 68 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि बचाव कार्य में जुटे एक अधिकारी ने बताया कि सर्च ऑपरेशन में अबतक किसी को भी जिंदा नहीं निकाला जा सका है. विमान में कुल 72 लोग सवार थे. जिसमें पांच भारतीय भी थे, जिसमें यूपी गाजीपुर के चार लोग शामिल थे. हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जो की यात्री के द्वारा फेसबुक लाइव किया गया था.

फेसबुक लाइव में दिखा नेपाल प्लेन क्रैश का खौफनाक मंजर

सोशल मीडिया पर नेपाल प्लेन क्रैश का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हादसे से पहले किसी यात्री ने फेसबुक लाइव किया था. सोशल मीडिया पर वायरल हादसे के कथित वीडियो में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी घाटी में गिरने से पहले इसके अगले हिस्से को ऊपर की तरफ उठते और फिर पंखों को बाईं तरफ झुकते देखा जा सकता है. वीडियो से स्पष्ट है कि हादसे के समय आसमान साफ था और मौसम खराब नहीं था.

नेपाल विमान हादसे में यूपी के चार लोगों की गयी जान

नेपाल में हुए विमान हादसे की वजह से मारे गए लोगों में चार उत्तर प्रदेश स्थित गाजीपुर जिले के निवासी थे. जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया, नेपाल में हुए विमान हादसे में गाजीपुर के रहने वाले सोनू जायसवाल, अनिल राजभर, अभिषेक कुशवाहा और विशाल शर्मा भी शामिल हैं. वे कासिमाबाद तहसील के विभिन्न गांवों के रहने वाले थे. अखौरी ने बताया, हम दूतावास के संपर्क में भी हैं. नेपाल में बचाव कार्य जारी है.


Also Read: Nepal Plane Crash: चीन की मदद से बना था नेपाल का पोखरा एयरपोर्ट, 2 सप्ताह के अंदर बना विमान हादसे का गवाह

नेपाल प्लेन क्रैश पिछले 30 साल में हुए सबसे भीषण हादसों में से एक

गौरतलब है कि नेपाल में पिछले 30 साल में हुए सबसे भीषण हादसों में से यह एक है. यह यात्री विमान पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय रविवार को नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई. विमान में पांच भारतीय नागरिकों समेत 72 लोग सवार थे. नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया कि यति एअरलाइन के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने पूर्वाह्न 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते वक्त विमान पुराने हवाई अड्डे और नये हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

Exit mobile version