क्या नेपाल की राजनीति में आएगा भूचाल ? पीएम ओली विरोधी नेताओं के साथ प्रचंड पहुंचे राष्ट्रपति के पास
Nepal Political Crisis : नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) के राजनीतिक भविष्य का क्या होगा...यह सवाल सबके मन में तैर रहा है. इसी बीच रविवार को नेपाल के राष्ट्रपति से मिलने पुष्प कमल दहल प्रचंड पहुंचे. उनके साथ प्रधानमंत्री ओली के विरोधी अन्य नेता भी थे. आपको बता दें कि ओली के राजनीतिक भविष्य पर निर्णय करने के लिए देश की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की स्थायी समिति की अहम बैठक सोमवार तक टल गयी है.
काठमांडू : नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के राजनीतिक भविष्य का क्या होगा…यह सवाल सबके मन में तैर रहा है. इसी बीच रविवार को नेपाल के राष्ट्रपति से मिलने पुष्प कमल दहल प्रचंड पहुंचे. उनके साथ प्रधानमंत्री ओली के विरोधी अन्य नेता भी थे. राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी से मुलाकात के बाद नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) के नेता प्रचंड ने बलुवारा में पीएम केपी ओली के साथ बातचीत की.
Nepal: After meeting President Bidya Devi Bhandari, Nepal Communist Party (NCP) leader Pushpa Kamal Dahal is holding talks with PM KP Oli at Baluwatar
— ANI (@ANI) July 5, 2020
आपको बता दें कि ओली के राजनीतिक भविष्य पर निर्णय करने के लिए देश की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की स्थायी समिति की अहम बैठक सोमवार तक टल गयी है.
अब पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को ओली की निरंकुश कार्यशैली तथा उनके भारत-विरोधी बयानों को लेकर आपसी मतभेद दूर करने के लिए और समय मिल गया है. पार्टी की 45 सदस्यीय स्थायी समिति की अहम बैठक शनिवार को होने वाली थी, लेकिन अंतिम समय में यह स्थगित कर दी गयी. प्रधानमंत्री के प्रेस सलाहकार सूर्य थापा ने इसकी पुष्टि की है. यह बैठक बालूवतार में प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पर होनी थी, जिसमें पार्टी के अंदर जारी संकट को टालने का रास्ता तलाशने पर विचार होना था.
बैठक के दौरान यह संभावना थी कि पार्टी के अधिकतर नेता ओली से प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग करेंगे. इन नेताओं का आरोप है कि ओली सरकार कोविड-19 से प्रभावी ढंग से निबटने में लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरने में नाकाम रही है.
Also Read: Kanpur Encounter : ‘पुलिस दबिश के पहले आया था फोन, फिर विकास दुबे ने हथियार के साथ लोगों को बुलाया’, गैंगस्टर के खास का खुलासा
अंतिम समय में टली बैठक
नेपाल की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की स्थायी समिति की अहम बैठक सोमवार तक टल गई है. पार्टी की 45 सदस्यीय स्थायी समिति की अहम बैठक शनिवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे होने वाली थी, लेकिन अंतिम समय में यह स्थगित कर दी गई. प्रधानमंत्री के प्रेस सलाहकार सूर्य थापा ने बताया कि लंबित मुद्दों पर सहमति बनाने के लिए नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) के शीर्ष नेताओं को और वक्त की जरूरत है, इसलिए बैठक सोमवार तक के लिए स्थगित की गई है.
‘प्रचंड’ के प्रेस सलाहकार ने कहा
पार्टी के नेता पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ के प्रेस सलाहकार बिष्णु सपकोता ने कहा कि स्थायी समिति की बैठक सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है क्योंकि दोनों अध्यक्षों को और बातचीत के लिए और समय चाहिए. यह बैठक बालूवतार में प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पर होनी थी, जिसमें पार्टी के अंदर जारी संकट को टालने का रास्ता तलाशने पर विचार होना था.
Posted By : Amitabh Kumar