नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल को आया हार्ट अटैक, हुई एंजियोप्लास्टी

सूत्र के अनुसार, सुबह नेपाल के राष्ट्रपति ने सीने में दर्द की शिकायत की और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. उन्हें फिलहाल अस्पताल के वीआईपी केबिन नंबर 6 बेड नंबर 254 में रखा गया है. मालूम हो मंगलवार को अस्पताल में भर्ती होने से पहले राष्ट्रपति ने शनिवार को भी चेकअप कराया था.

By ArbindKumar Mishra | June 13, 2023 8:54 PM
an image

नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल को दिल का दौरा पड़ा है. उन्हें मंगलवार सुबह काठमांडू के शहीद गंगालाल राष्ट्रीय हृदय केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां 78 वर्षीय राष्ट्रपति की एंजियोप्लास्टी करायी गयी.

नेपाल के राष्ट्रपति ने सीने में दर्द की शिकायत की उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया

सुबह नेपाल के राष्ट्रपति ने सीने में दर्द की शिकायत की और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. उन्हें फिलहाल अस्पताल के वीआईपी केबिन नंबर 6 बेड नंबर 254 में रखा गया है. मालूम हो मंगलवार को अस्पताल में भर्ती होने से पहले राष्ट्रपति ने शनिवार को भी चेकअप कराया था.

इसी साल अप्रैल में दिल्ली एम्स में हो चुका है नेपाल के राष्ट्रपति का इलाज

गौरतलब है कि इससे पहले अप्रैल में नेपाल के राष्ट्रपति पौडेल को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के लिए एयरलाइंस की उड़ान से नयी दिल्ली लाया गया था. उन्हें पहले नेपाल के काठमांडू स्थित त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल (टीयूटीएच) में उनका चार दिनों तक इलाज हुआ था. उसके बाद उन्हें वहां से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया था.

Also Read: नए संसद भवन में अखंड भारत की भित्ति चित्र पर विवाद, पाक-नेपाल के बाद बांग्लादेश ने जताया ऐतराज

राष्ट्रपति के फेफड़ों में संक्रमण पाया गया था

मालूम हो पिछले दिनों जब नेपाल के राष्ट्रपति को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तो उस समय चेकअप के दौरान डॉक्टरों ने उनके फेफड़ों में एक संक्रमण पाया. उसके बाद वो लगातार दवा भी ले रहे थे. गौरतलब है कि 13 मार्च को, नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम चंद्र पौडेल ने नेपाली राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी.

Exit mobile version