19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम चंद्र पौडेल बने नेपाल के नए राष्ट्रपति, सुभाष चंद्र नेमबांग को 15 हजार से ज्यादा मतों से हराया

पाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा ने ट्वीट किया, राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर मेरे मित्र रामचंद्र पौडेल को हृदय से बधाई. राष्ट्रपति चुनाव में कुल 882 मतदाता हैं जिनमें 332 सदस्य संसद के हैं जबकि 550 सदस्य सात प्रांतीय विधानसभाओं के हैं.

Nepal President: रामचंद्र पौडेल नेपाल के नये राष्ट्रपति बन गये हैं. चुनाव आयुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि पौडेल ने 33802 चुनावी वोट हासिल किए. वहीं रामचंद्र पौडेल ने प्रतिद्वंद्वी सुभाष चंद्र नेम्बवांग को चुनाव में 15518 वोट मिले हैं. बता दें, पौडेल प्रधानमंत्री प्रचंड के नेतृत्व वाले आठ-दलीय गठबंधन द्वारा समर्थित उम्मीदवार थे, जबकि नेमबांग सीपीएन-यूएमएल से जुड़े थे.

गौरतलब है कि मौजूदा राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी का कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त हो रहा है. उससे पहले नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार रामचंद्र पौडेल राष्ट्रपति चुनाव में विजयी घोषित किए गए हैं और वह देश के तीसरे राष्ट्रपति होंगे. पौडेल आठ दलों के गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार थे जिनमें नेपाली कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल- माओइस्ट सेंटर (सीपीएन- माओइस्ट सेंटर) शामिल है. पौडेल को संसद के 214 सदस्यों और प्रांतीय विधानसभाओं के 352 सदस्यों का समर्थन मिला.

पौडेल को मिल रही है बधाई: नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा ने ट्वीट किया, राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर मेरे मित्र रामचंद्र पौडेल को हृदय से बधाई. राष्ट्रपति चुनाव में कुल 882 मतदाता हैं जिनमें 332 सदस्य संसद के हैं जबकि 550 सदस्य सात प्रांतीय विधानसभाओं के हैं. निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता शालीग्राम ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव में प्रांतीय विधानसभाओं के 518 सदस्यों और संसद के 313 सदस्यों ने हिस्सा लिया. बता दें, साल 2008 में देश को गणतंत्र घोषित‍ किए जाने के बाद यह तीसरा राष्ट्रपति चुनाव है.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: महिला आरक्षण बिल: भूख हड़ताल में शामिल होंगे 18 दल, बोलीं कविता- हमने कुछ गलत नहीं किया, ED का करूंगी सामना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें