26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल के PM ओली के दशहरा संदेश में पुराना मानचित्र दिखाने पर लोगों ने जतायी नाराजगी, आलोचना के बाद नेपाली PMO ने दी सफाई

काठमांडू : नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के दशहरे के शुभकामना संदेश में भारत के तीन क्षेत्रों को नेपाल का हिस्सा दिखानेवाले अद्यतन मानचित्र को नहीं दिखाये जाने पर देशवासी उनसे नाराज हो गये हैं. अब वे प्रधानमंत्री ओली की आलोचना कर रहे हैं.

काठमांडू : नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के दशहरे के शुभकामना संदेश में भारत के तीन क्षेत्रों को नेपाल का हिस्सा दिखानेवाले अद्यतन मानचित्र को नहीं दिखाये जाने पर देशवासी उनसे नाराज हो गये हैं. अब वे प्रधानमंत्री ओली की आलोचना कर रहे हैं.

हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि संशोधित मानचित्र का आकार छोटा है. इसलिए वह दिख नहीं रहा है. जून में नेपाल की संसद ने देश के नये मानचित्र को मंजूरी दी थी, जिसमें कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा को नेपाल का हिस्सा दिखाया गया था, जो उत्तराखंड के पिथौरागढ़ का भाग है.

ओली ने शुक्रवार को ट्विटर पर नेपाल के लोगों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी. फेसबुक और ट्विटर समेत सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री ओली ने भारत की खुफिया एजेंसी ‘रिसर्च एंड एनालिसिस विंग’ (रॉ) के प्रमुख सामंत कुमार गोयल के साथ मुलाकात के बाद जान-बूझ कर संशोधित मानचित्र हटा दिया.

मुख्य विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस के प्रवक्ता विश्व प्रकाश शर्मा ने कहा, ”प्रधानमंत्री के शुभकामना संदेश में पुराना मानचित्र है, जिसमें लिंपियाधुरा शामिल नहीं है. यह सामान्य गलती कैसे हो सकती है?”

बहुत से लोगों ने अपनी-अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से पूछा कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने उस मानचित्र से सरकारी चिह्न क्यों हटा लिया, जिसमें लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा शामिल है.

आलोचना का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री के प्रेस सलाहकार सूर्य थापा ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री के संदेश में संशोधित मानचित्र का प्रयोग किया गया था, लेकिन अत्यंत छोटा होने के कारण वह नजर नहीं आ रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें