New Corona Strain : ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन बन सकता है पूरी दुनिया के लिए खतरा, वैज्ञानिकों ने दी चेतावती
New Corona Strain ब्रिटेन में जिस नये स्ट्रेन की वजह से परेशानी बढ़ी है वह मूल रूप से जेनेटिक मटेरियल तो है लेकिन यह पहले से ज्यादा मजबूत और ज्यादा खतरनाक है. यह तेजी से फैलता है वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने भी जानकारी दी है कि यह दक्षिणपूर्व ब्रिटेन में पाया गया है. जब इस इलाके में कोरोना के मरीज बढ़े तो इस तरफ ध्यान गया नया वायरस मरीजों में सितंबर से ही सक्रिय था और धीरे- धीरे अपनी जड़ें मजबूत कर रहा था.
-
ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है
-
स्ट्रेन हाल तक यूके में तबाही मचा रहा था
-
नया प्रकार संक्रमण से काफी घातक माना जा रहा
ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है. एक ब्रिटिश वैज्ञानिक ने इसे लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है औऱ चेताया है कि यह पूरी दुनिया में फैल सकता है. ब्रिटेन के केंट इलाके में पहली बार कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया है. यूके जेनेटिक सर्विलांस प्रोग्राम की हेड शैरॉन पीकाक ने इसे लेकर चिंता जाहिर की है उन्होंने कहा है कि इस पर वैक्सीन का असर भी नहीं हो सकता. ये स्ट्रेन हाल तक यूके में तबाही मचा रहा था . इस कोरोना के नये स्ट्रेन में इतनी ताकत है कि यह दूसरी जगह पर भी बड़ी आसानी से फैल सकता है.
ब्रिटेन में जिस नये स्ट्रेन की वजह से परेशानी बढ़ी है वह मूल रूप से जेनेटिक मटेरियल तो है लेकिन यह पहले से ज्यादा मजबूत और ज्यादा खतरनाक है. यह तेजी से फैलता है वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने भी जानकारी दी है कि यह दक्षिणपूर्व ब्रिटेन में पाया गया है. जब इस इलाके में कोरोना के मरीज बढ़े तो इस तरफ ध्यान गया नया वायरस मरीजों में सितंबर से ही सक्रिय था और धीरे- धीरे अपनी जड़ें मजबूत कर रहा था.
नए वायरस को स्टडी कर रहे वैज्ञानिकों ने पाया कि कोरोना वायरस शुरुआत से अब तक 23 बार म्यूटेशन की प्रक्रिया से गुजर चुका है. बीच के काफी सारे म्यूटेशन में वायरस खतरनाक नहीं हुआ, वहीं ये नया प्रकार संक्रमण से काफी घातक माना जा रहा है.
इस नये वायरस की संरचना 8 बार म्यूटेशन से गुजरकर 8 गुनी ज्यादा कांटेदार हो चुकी है. नए वायरस में जो कांटेदार संरचना ज्यादा होती है. इसकी वजह से यह आसानी से किसी भी शरीर में प्रवेश कर जाता है. अपनी संरचना की वजह से यह ज्यादा खतरनाक हो जाता है.