ट्रंप के इस फैसले से गर्भवती महिलाओं में हड़कंप, समय से पहले करवा रहीं डिलीवरी

Trump New Immigration Policy: अमरीका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक फैसले ने वहां के गर्भवती महिलाओं के बीच हलचल मचा दिया है.

By Ayush Raj Dwivedi | January 23, 2025 4:54 PM
an image

Trump New Immigration Policy: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक अहम फैसले से हड़कंप मच गया है. इस फैसले से देश की गर्भवतियों के बीच हलचल मच गई है. ट्रंप ने अपनी नई इमिग्रेशन पॉलिसी के तहत ऐलान किया है कि अमेरिका में जन्मे बच्चों को स्वचालित रूप से अमेरिकी नागरिकता नहीं मिलेगी, अगर उनके माता-पिता प्रवासी हैं. इसका सीधा असर उन महिलाओं पर पड़ रहा है, जो अमेरिका में जन्मे अपने बच्चों को नागरिकता दिलाने के लिए उत्सुक थीं.

इस फैसले के बाद, अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं की भीड़ बढ़ गई है। ये महिलाएं अब समय से पहले, यानी प्री-मेच्योर डिलीवरी करवाने के लिए डॉक्टरों से संपर्क कर रही हैं। उनका मुख्य उद्देश्य 20 फरवरी से पहले अपने बच्चों को जन्म देना है, ताकि उन्हें अमेरिकी नागरिकता मिल सके। दरअसल, ट्रंप का नया कानून 20 फरवरी से लागू होने वाला है, और इस तारीख के बाद पैदा होने वाले बच्चों को अमेरिकी नागरिकता का अधिकार नहीं मिलेगा.

चर्चा का केंद्र बना ट्रंप का यह फैसला

इस फैसले ने अमेरिकी समाज में एक नई चर्चा को जन्म दे दिया है. पहले अमेरिका में जन्मे बच्चों को नागरिकता मिल जाती थी, चाहे उनके माता-पिता किसी भी देश के नागरिक हों. लेकिन अब, ट्रंप ने यह कानून बदलने का निर्णय लिया है, जिससे प्रवासी परिवारों में चिंता का माहौल है. अस्पतालों में प्री-मेच्योर डिलीवरी की बढ़ती मांग डॉक्टरों के लिए भी हैरान करने वाली है. महिलाएं अब किसी भी तरह से यह सुनिश्चित करना चाहती हैं कि उनका बच्चा 20 फरवरी से पहले पैदा हो, ताकि उसे अमेरिकी नागरिकता मिल सके.

इसे भी पढ़ें: भारत हमेशा अवैध भारतीयों की वैध वापसी के लिए तैयार- एस जयशंकर

Exit mobile version