न्यूयॉर्क के क्वींस स्थित अमजुरा नाइट क्लब में गोलीबारी, देखें वीडियो
New York Firing : न्यूयॉर्क के क्वींस स्थित अमजुरा नाइट क्लब में गोलीबारी हुई जिसमें 11 लोग घायल हो गए. न्यू ऑरलियन्स की घटना के बाद ये फायरिंग की गई.
New York Firing : न्यूयॉर्क में फायरिंग की गई. इसमें 11 लोग घायल हो गए. द स्पेक्टेटर इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क के क्वींस स्थित अमजुरा नाइट क्लब में गोलीबारी की गई है. न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (NYPD) ने घटना के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है. स्थानीय लोगों और पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर मामले को लेकर पोस्ट शेयर किया, जिससे यह पता चला है कि क्लब में बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद थी. सूत्रों ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि पीड़ितों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. लॉन्ग आइलैंड यहूदी अस्पताल और कोहेन चिल्ड्रन मेडिकल सेंटर में घायलों को तुरंत ले जाया गया.
यह घटना नए साल के दिन न्यू ऑरलियन्स में हुए एक घातक हमले के बाद हुई. यहां एक गाड़ी के भीड़ में घुस जाने की वजह से 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक घायल हो गए. अमेरिका के न्यू ऑरलियंस में इस्लामिक स्टेट से प्रभावित एक ड्राइवर ने नए साल का जश्न मना रहे लोगों की भीड़ पर ट्रक चढ़ा दी. आरोपी के पिकअप ट्रक पर इस्लामिक स्टेट का झंडा लगा था. वह पुलिस की नाकाबंदी से बचकर निकलने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान उसने जश्न मना रहे लोगों को टक्कर मार दी. बाद में पुलिस ने उसे मार गिराया.