20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jacinda Ardern Resignation: न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न ने दिया इस्तीफा, बोलीं- नहीं बची ऊर्जा

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न का कार्यकाल 7 फरवरी को समाप्त होने वाला है. लेकिन उससे पहले पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर उन्होंने सबको चौंका दिया. गुरुवार को पार्टी की वार्षिक कॉकस बैठक में अर्डर्न ने कहा कि काम करने के लिए उनके पास पर्याप्त ऊर्जा नहीं बची है. इस्तीफे का यह सही समय है.

न्यूजीलैंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि वहां की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफे की घोषणा करने के साथ कहा कि उनके अंदर अब ऊर्जा नहीं बची है.

7 फरवरी को कार्यकाल होगा समाप्त

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न का कार्यकाल 7 फरवरी को समाप्त होने वाला है. लेकिन उससे पहले पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर उन्होंने सबको चौंका दिया. गुरुवार को पार्टी की वार्षिक कॉकस बैठक में अर्डर्न ने कहा कि काम करने के लिए उनके पास पर्याप्त ऊर्जा नहीं बची है. इस्तीफे का यह सही समय है.

जैसिंडा अर्डर्न ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद जैसिंडा अर्डर्न ने यह भी घोषणा कर दी कि वह अब चुनाव नहीं लड़ेंगी. हालांकि उन्होंने बैठक में यह भी कहा कि मैं इसलिए इस्तीफा नहीं दे रही हूं कि मुझे हार का डर है.

Also Read: भारत में सबसे ज्यादा बिहारियों के पास प्रधानमंत्री जनधन खाता, 5.38 करोड़ खातों में जमा है 19200 करोड़ रुपये

लेबर पार्टी की जीत का किया ऐलान

जैसिंडा अर्डर्न ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ देने की घोषणा करने के साथ उन्होंने अपनी पार्टी की जीत का भी ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा, उन्होंने पूरा विश्वास है कि उनकी लेबर पार्टी आगामी चुनाव में जरूर जीतेगी.

सांसद के रूप में काम करती रहेंगी जैसिंडा अर्डर्न

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगला चुनाव अक्टूबर में होने वाला है, तबतक वह एक निर्वाचक सांसद के रूप में काम करती रहेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें