Israel: हिज्बुल्लाह के प्रमुख हसन नसरुल्लाह की मौत के बाद उनके संभावित उत्तराधिकारी माने जा रहे हाशिम सफीद्दीन को इजरायल ने निशाना बनाते हुए हमला किया है. इजरायली मीडिया ने लेबनानी रिपोर्ट्स के हवाले से बताया कि इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने बेरूत के दहिह उपनगर में सफीद्दीन को मारने की कोशिश की. तीन इजरायली अधिकारियों ने द न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि इस हमले में सफीद्दीन समेत हिज्बुल्लाह के शीर्ष नेताओं की एक बैठक को निशाना बनाया गया. हालांकि, इस पर आईडीएफ या हिज्बुल्लाह की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
इजरायल द्वारा दक्षिणी लेबनान और बेरूत में किए गए हमलों के दौरान कई बड़े धमाके हुए, जिनमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. हाशिम सफीद्दीन, जिसे 2017 में अमेरिका ने आतंकवादी घोषित किया था, हिज्बुल्लाह के राजनीतिक और जिहाद परिषद में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. उसे हिज्बुल्लाह के शीर्ष तीन नेताओं में गिना जाता है, जिसमें हसन नसरुल्लाह और नईम कासिम भी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: High Court: पत्नी के नाम खरीदी गई संपत्ति का मालिक कौन? पति-परिवार या स्वयं पत्नी
सफीद्दीन, जो खुद को पैगंबर मोहम्मद का वंशज बताता है, इजरायली हमलों से बचने की कोशिश कर रहा है. वह हिज्बुल्लाह के राजनीतिक मामलों को संभालता है और संगठन की मिलिट्री ऑपरेशंस की योजना बनाने वाली जिहाद काउंसिल का प्रमुख है. सफीद्दीन ने इराक और ईरान में धार्मिक शिक्षा प्राप्त की और 1994 में लेबनान लौटकर हिज्बुल्लाह में शीर्ष पदों पर पहुंच गया. 2006 से ही उसे हिज्बुल्लाह के अगले प्रमुख के रूप में देखा जा रहा है, जब ईरान ने उसे संभावित नेता के रूप में पदोन्नत किया था.