Nigeria News: दक्षिणी नाइजीरिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां चर्च में एक कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, कई घायल हुए है. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, हताहतों में ज्यादातर बच्चे शामिल है.
पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हादसा दक्षिणी नाइजीरिया के पोर्ट हरकोर्ट शहर के एक चर्च में हुआ. बताया गया कि भोजन वितरण के दौरान भगदड़ मच गई. पुलिस के मुताबिक, कार्यक्रम स्थल के गेट पर ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. भोजन वितरण के दौरान कुछ लोगों को जमीन पर ही धकेल दिया गया. वहीं, कुछ लोग भगदड़ मचने के दौरान भीड़ में कुचलकर मर गए. पुलिस अधिकारियों की मानें तो मरने वालों में बच्चों की तादाद बहुत ज्यादा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रिवर स्टेट के पुलिस प्रवक्ता ग्रेस इरिंगे-कोको ने बताया कि शनिवार तड़के चर्च में भोजन लेने पहुंचे सैकड़ों लोगों ने एक गेट को तोड़ दिया, जिससे भगदड़ मच गई. उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग यहां पहले से ही मौजूद थे. जबकि, कुछ लोग बाद में जुट गए और भागने लगे. जिसके कारण यहां भगदड़ मच गई. पुलिस स्थिति को काबू में कर रही है और मामले की जांच जारी है.
Also Read: पाकिस्तान के पीएम शहबाज ने कोर्ट में खुद को बताया ‘मजनू’, जानिए ऐसा क्यों कहा