18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहरण, रेप और बच्चों की बिक्री: नाइजीरिया में बलात्कार से खड़ी हो रही ‘बेबी फैक्ट्री’, कब खत्म होगा खौफ?

Boko Haram Baby Factory: पुलिस की जांच में बेबी फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. महिलाओं को जबरन कैद करके बेबी फैक्ट्री बनाया गया है. बेबी फैक्ट्री में पैदा होने वाले बच्चों से मजदूरी कराई जाती है. सेक्स वर्कर्स और नरबलि के लिए भी बच्चों को बेच दिया जाता है.

बोको हराम की क्रूरता किसी से छिपी नहीं है. लड़कियों को सेक्स स्लेव बनाने वाले बोको हराम की घिनौनी करतूत की लिस्ट काफी लंबी है. नाइजीरिया में बोको हराम के आतंक पर दुनियाभर में विरोध होते हैं. नतीजा कुछ खास नहीं निकलता है. आज बात करते हैं पुलिस एक्शन में सामने आए एक ऐसे सच की, जिसे जानकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. यह दुनिया की बेटियों के लिए एक अलार्म की तरह है.

पुलिस की कार्रवाई में पता चला सच 

समाचार एजेंसी AFP की रिपोर्ट में दक्षिणी नाइजीरिया की खौफनाक हकीकत से पर्दा उठा है. दक्षिणी नाइजीरिया के मोवे इलाके में पुलिस ने छापेमारी करके छह महिलाओं और चार बच्चों को बरामद किया. इस गैर कानूनी डिलीवरी सेंटर से दस लोगों को बचाया गया है. उसमें छह महिलाएं प्रेग्नेंट हैं. सभी को जबरदस्ती कैद करके रखा गया था. उनका रेप किया गया और पैदा हुए चार नवजात को बेच दिया गया.

नाइजीरिया में ‘बेबी फैक्ट्री’ का खुलासा

पुलिस की जांच में बेबी फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. महिलाओं को जबरन कैद करके बेबी फैक्ट्री बनाई गई है. बेबी फैक्ट्री में पैदा होने वाले बच्चों से मजदूरी कराई जाती है. सेक्स वर्कर्स और नरबलि के लिए भी बच्चों को बेच दिया जाता है. लड़के की कीमत 50,000 और लड़की की कीमत 40,000 रुपए होती है. बेबी फैक्ट्री को अनाथालय, धार्मिक केंद्र और मैटरनिटी होम के फर्जी नामों से चलाया जा रहा है.

साल 2006 में पहला केस आया सामने  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2006 में यूनेस्को को बेबी फैक्ट्री के बारे में पता चला था. 2011 में बेबी फैक्ट्री से 49 प्रेग्नेंट महिलाओं को रेस्क्यू कराया गया था. 2013 और 2015 में 13 बेबी फैक्ट्री पर कार्रवाई की गई थी. अफ्रीका में नाइजीरिया मानव तस्करी को सेंटर प्वाइंट है. यहां से बच्चों और महिलाओं को बेनिन, घाना, कैमरून, टोगो, गाम्बिया जैसे देशों में बेचा जाता है. नाइजीरिया की महिलाओं से रूस, इटली, एशिया के कई देशों में देह व्यापार कराया जाता है. दुनिया के विरोध के बावजूद बेबी फैक्ट्री जारी है.

बोको हरम और चिबोक सिटी का सच

नाइजीरिया के बेबी फैक्ट्री की खौफनाक सच्चाई से 2014 में दुनिया ठीक से परिचित हुई थी. आतंकवादी संगठन बोको हराम ने चिबोक शहर के एक स्कूल से 276 लड़कियों को अगवा कर लिया था. कई लड़कियों की इज्जत लूट ली गई. 2016 में 50 गर्भवती महिलाओं की रिहाई की कोशिश तेज हुई. अमेरिका समेत कई देशों ने बोको हराम के खिलाफ कार्रवाई करके कई लड़कियों को आजाद कराया. इन सबके बीच आज भी नाइजीरिया में बेबी फैक्ट्री की घिनौनी सच्चाई का सिलसिला बदस्तूर जारी है.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें