23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूस के लापता हेलीकॉप्टर का नहीं मिल रहा सुराग, 22 लोग थे सवार, ज्वालामुखी के पास से हुआ गायब!

Russia MI-8 Helicopter: रूस के पूर्वी इलाके से एमआई- 8 हेलीकॉप्टर का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. बचावकर्मी लगातार खोजबीन कर रहे हैं. हेलीकॉप्टर में 3 क्रू मेंबर समेत कुल 22 लोग सवार थे.

Russia MI-8 Helicopter: रूस के पूर्वी इलाके से लापता हुए हेलीकॉप्टर का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. बचावकर्मी लगातार हेलीकॉप्टर की तलाश कर रहे हैं. तीन क्रू मेंबर के साथ हेलीकॉप्टर में 22 यात्री सवार थे. रूस की संघीय हवाई परिवहन एजेंसी ने घटना को लेकर बयान दिया है. एजेंसी ने कहा कि MI-8 हेलीकॉप्टर ने कामचटका क्षेत्र में वाचकाझेत्स ज्वालामुखी के पास उड़ान भरा था. लेकिन ज्वालामुखी से पास पहुंचने के बाद उससे संपर्क टूट गया.

विमान से की जा रही है तलाश
हेलीकॉप्टर के गायब होने के बाद उसकी तलाश जारी है. बचावकर्मी जहाज से लगातार लापता हेलीकॉप्टर की तलाश कर रहे हैं. हालांकि अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. रूसी न्यूज एजेंसी TASS की एक रिपोर्ट के मुताबिक, संपर्क टूटने से पहले हेलीकॉप्टर वाचकझेत्स ज्वालामुखी के पास था.फिर संपर्क टूट गया. उसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा है.

रूसी समाचार एजेंसी ने कहा है कि Mi-8T हेलीकॉप्टर निकोलेवका गांव के लिए उड़ा भरा था. लेकिन वो गंतव्य तक नहीं पहुंच पाया. बचावकर्मियों को शक है कि हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है. Mi-8 दो इंजन वाला हेलिकॉप्टर है. इसे 1960 के दशक में डिजाइन किया गया था. रूस के अलावा भारत-चीन समेत दुनिया के कई देश इस हेलीकॉप्टर का उपयोग करते हैं. हालांकि भारत अब चरणबद्ध तरीके से इस हेलीकॉप्टर को हटा रहा है.

एमआई-8 लगातार हो रहा है हादसे का शिकार
रूस का एमआई-8 हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल रूस में व्यापक रूप से किया जाता है. हालांकि हाल के दिनों में यह दुर्घटनाग्रस्त भी काफी हो रहा है. वहीं एक जांच समिति यह जांच कर रही है कि उड़ान के दौरान हेलीकॉप्टर ने यातायात सुरक्षा नियमों और हवाई परिवहन के संचालन का उल्लंघन किया था कि नहीं. बता दें, जिस इलाके में हेलीकॉप्टर लापता हुआ है वहीं कोहरा और हल्की बारिश हो रही है.

Also Read: कैब ड्राइवर को बेरहमी से पीटा, बदले के लिए जानबूझकर मारी थी ऑडी में टक्कर, देखिए Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें