20 बच्चा पैदा करने का सपना रखने वाली ये महिला पहली बार 16 साल की उम्र में मां बनी थी. जिसके बाद अबतक उसने 16 बच्चों को जन्म दे चुकी है, जबकि 17वीं बच्चे को अगले साल जन्म देने वाली है. इस दंपति का लक्ष्य है कि उनके 20 बच्चे हो. जिनमें 10 लड़के और 10 लड़कियां हो. बता दें कि फिलहाल 10 लड़किया और 6 लड़के हैं.
पैटी हर्नांडेज़ और उनके पति कार्लोस, जो अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना के रहने वाले हैं. इस महिला ने अपने सभी बच्चों का नाम पिता का सम्मान के लिए सी (C) अक्षर से रखा है.
दंपति के छह लड़के और दस लड़कियां हैं, जिनमें से तीन जुड़वां हैं. बच्चों के नाम हैं- बच्चों के नाम हैं- कार्लोस जूनियर 14, क्रिस्टोफर 13, कार्ला 11, कैटिलिन 11, क्रिस्टियन 10, सेलेस्टे 10, क्रिस्टीना 9, केल्विन 7, कैथरीन 7, कालेब 5, कैरोलीन 5, कैमिला 4, कैरोल 4 शार्लोट 3, क्रिस्टल 2 और क्लेटन 1 हैं. दंपति का 17वां बच्चा अगले साल मार्च में होने वाला है.
महिला ने कह “मैं 14 साल से गर्भवती हूं, मैं अपने 17वें बच्चे की मां बनने पर बेहद उत्साहित और खुशी महसूस कर रही हूं.” पैटी ने बताया कि पिछले साल मई में अपने सबसे छोटे बच्चे क्लेटन को जन्म दिया था. उसने पहले कहा था कि उसकी आखिरी गर्भावस्था उसके लिए सबसे कठिन थी. पैटी को 20 बच्चे होने की उम्मीद है. वह 3 और लड़के चाहती है, जिससे उसका परिवार 10 लड़कों और 10 लड़कियों का हो जाए.
Also Read: Low Blood Sugar को कैसे करें नॉर्मल, क्या है डॉक्टर्स की राय? जानें
महिला की मां ने कहा कि अगर पैटी चाहती है तो हम भगवान से 18 वें बच्चे की मांग कर रहे. उन्होंने बताया कि दंपति ने गर्भनिरोधक का उपयोग करने से इनकार कर दिया. पैटी ने कहा कि वह हमेशा अस्पताल में नर्सों द्वारा पहचानी जाती हैं जहां वह अपने बच्चों को जन्म देती है. नर्सों का कहना है कि हर साल वो ऐसे ही अस्पताल आते हैं जैसे उनकी पहली संतान हो.