29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नॉर्थ कोरिया ने अमेरिकी जासूसी विमान को लेकर धमकी देने के बाद दागा बैलिस्टिक मिसाइल

दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने बताया कि उत्तर कोरिया की ओर से बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण बुधवार सुबह किया गया. उन्होंने इसकी कोई जानकारी नहीं दी कि मिसाइल ने कितनी दूरी तक उड़ान भरी.

सियोल : उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी जल क्षेत्र की ओर बुधवार को एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी. दक्षिण कोरिया और जापान के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया ने अपने क्षेत्र के पास अमेरिका की कथित खुफिया गतिविधियों के विरोध में दो दिन पहले ही चौंकाने वाले परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. इसके बाद यह प्रक्षेपण किया गया.

बुधवार की सुबह दागा बैलिस्टिक मिसाइल

दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने बताया कि उत्तर कोरिया की ओर से बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण बुधवार सुबह किया गया. उन्होंने इसकी कोई जानकारी नहीं दी कि मिसाइल ने कितनी दूरी तक उड़ान भरी. उधर, जापान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने उत्तर कोरिया की ओर से संभावित बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण का पता लगाया है.

अमेरिका पर लगाया सैन्य विमान उड़ाने का आरोप

एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह प्रक्षेपण ऐसे समय में किया गया है, जब उत्तर कोरिया ने इस सप्ताह की शुरुआत में कई बयान जारी कर अमेरिका पर उसके देश की जासूसी करने के लिए उत्तर कोरिया के करीब एक सैन्य विमान उड़ाने का आरोप लगाया गया था. वहीं, अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के आरोपों को खारिज किया और उसे शत्रुता बढ़ाने वाले किसी भी कृत्य या बयानबाजी से दूर रहने को कहा.

Also Read: उत्तर कोरिया में ‘आई लव यू’ कहने पर मिल सकती है मौत की सजा! ‘किम जोंग उन’ ने भाषा को लेकर बनाए कठोर नियम

किम जोंग उन की बहन ने किया ये दावा

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन की बहन किम यो जोंग ने सोमवार रात एक बयान में दावा किया कि अमेरिकी जासूसी विमान ने दिन में आठ बार उत्तर कोरिया के पूर्वी विशेष आर्थिक क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भरी. उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया ने अमेरिकी विमान को खदेड़ने के लिए युद्धक विमानों का इस्तेमाल किया. किम यो जोंग ने कहा कि आने वाले समय में 20-40 किलोमीटर के उस हिस्से में एक चौंकाने वाली घटना घटेगी, जिसमें अमेरिकी जासूसी विमान लगातार उत्तर कोरिया के आर्थिक जल क्षेत्र के ऊपर आकाश में घुसपैठ करते हैं. उत्तर कोरिया ने पहले भी अमेरिका की कथित जासूसी गतिविधियों को लेकर इस तरह की कई धमकियां दी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें