coronavirus outbreak: पूरी दुनिया लड़ रही है कोरोना वायरस से, उत्तर कोरिया का तानाशाह अब भी दाग रहा है मिसाइलें

North Korea: उत्तर कोरिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जहां एक ओर पूरी दुनिया कोरोना वायरस (coronavirus outbreak) के खिलाफ जंग लड़ रहा है. वहीं किम जोंग उन (Kim Jong-un)मिसाइलें दाग रहा है.

By Amitabh Kumar | March 29, 2020 9:24 AM

जहां एक ओर पूरी दुनिया कोरोना वायरस(coronavirus outbreak) के खिलाफ जंग लड़ रही है. वहीं दूसरी ओर एक ऐसा तानाशाह Kim Jong-un भी है जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जी हां, उत्तर कोरिया ने रविवार को समुद्र में दो संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइलें ( missiles ) दागी हैं. इसकी जानकारी दक्षिण कोरिया ने दी है और इसे ऐसे समय में ‘‘काफी अनुचित” बताया है.

दक्षिण कोरिया ने कहा कि जब दुनिया कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के संकट से जूझ रही है. ऐसे वक्त में उत्तर कोरिया की ये हरकत निंदनीय है. दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने बताया कि उत्तर कोरिया के पूर्वी तटीय शहर वोनसान से गुजरती मिसाइलों को रविवार सुबह कोरियाई प्रायद्वीप और जापान के बीच सागर में गिरते देखा गया.

बयान में कहा गया कि मिसाइलों ने अधिकतम 30 किलोमीटर की ऊंचाई से करीब 230 किलोमीटर का सफर तय किया. दक्षिण कोरिया और अमेरिका के खुफिया अधिकारी मिसाइलों के परीक्षण की और जानकारियों का विश्लेषण कर रहे हैं. सेना ने इन्हें ‘‘बेहद अनुचित” बताया है क्योंकि यह ऐसे समय में किया गया जब दुनिया कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से जूझ रही है. उसने उत्तर कोरिया से ऐसी सैन्य कार्रवाई रोकने का अनुरोध किया.

उत्तर कोरिया कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए आक्रामक अभियान चलाता रहा है. उसने बार-बार दावा किया कि उसकी सरजमीं पर संक्रमण का एक भी मामला नहीं है. हालांकि विदेशी विशेषज्ञ इस दावे पर सवाल उठाते रहे हैं. कई विशेषज्ञों का मानना है कि उत्तर कोरिया में महामारी गंभीर हो सकती है क्योंकि उसके पास चिकित्सा सामग्री का अभाव है तथा उसकी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली बेहद खराब है.

अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में रिकॉर्ड ऊंचाई पर

विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमित सबसे ज्यादा लोग फिलहाल अमेरिका में हैं और शनिवार को इस विषाणु से मरने वालों की संख्या रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गयी. जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के ट्रैकर ने ये आंकड़े सामने रखे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 बीमारी के कारण 450 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी. वैश्विक महामारी फैलने के बाद से यहां अब तक 2,010 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. यह मामले मात्र तीन दिन में बढ़कर दोगुने हो गये हैं.

इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,000 के पार पहुंची

इटली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण शनिवार को 889 और लोगों की मौत हो जाने से देश में इस बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,000 के पार पहुंच गयी. कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या की तालिका में इटली सबसे ऊपर है. देश में इस घातक बीमारी से कुल 10,023 लोगों की मौत हो चुकी है. इटली में कोविड-19 से संक्रमित लोगों के 5,974 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 92,472 हो गये हैं.

Next Article

Exit mobile version