North Korea Missile Test: उत्तर कोरिया ने दागी सबसे ताकतवर मिसाइल, टेंशन में जापान और दक्षिण कोरिया

North Korea Missile Test: उत्तर कोरिया ने चेतावनी दी थी की कि वह ‘अभूतपूर्व’ कार्रवाई करेगा. उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने एक दिन पहले ही अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान को धमकी दी थी. जानें आखिर क्यों मिसाइल दाग रहा है उत्तर कोरिया

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2023 5:10 PM
an image

North Korea Missile Test: उत्तर कोरिया अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है. उसने एक बार फिर बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण किया है. उत्तर कोरिया की यह मिसाइल जापान के नजदीक समुद्र में गिरी है जिसके बारे में दक्षिण कोरिया की सेना ने जानकारी दी. दक्षिण कोरिया की सेना ने बताया कि उत्तर कोरिया ने कम से कम एक बैलिस्टिक मिसाइल समुद्र में दागी है. ज्वॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने शनिवार को कहा कि वह तत्काल नहीं बता सकते हैं कि किस तरह की मिसाइल दागी गयी है और वह कितनी दूर गिरी है.

उत्तर कोरिया की चेतावनी

यहां चर्चा कर दें कि उत्तर कोरिया द्वारा कथित मिसाइल परीक्षण उसके विदेश मंत्रालय की धमकी के एक दिन बाद हुआ है. दक्षिण कोरिया द्वारा अमेरिका के साथ प्योंगयांग के खिलाफ अपनी तैयारी को चुस्त दुरस्त करने के लिए सैन्य अभ्यास की श्रृंखला की घोषणा की गयी जिसके बाद उत्तर कोरिया ने चेतावनी दी थी की कि वह ‘अभूतपूर्व’ कार्रवाई करेगा. उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने एक दिन पहले ही अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान को धमकी दी थी.

जापान की आयी प्रतिक्रिया

उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के बाद जापान की प्रतिक्रिया सामने आयी है. जापानी अधिकारियों ने कहा कि बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च होने के एक घंटे से अधिक समय बाद जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र के अंदर समुद्र में गिरा. जापान की ओर से जो दावा किया जा रहा है उसके अनुसार यह हथियार उत्तर कोरिया की सबसे बड़ी मिसाइलों में से एक था.

Also Read: Nuclear: उत्तर कोरिया में अधिक शक्तिशाली परमाणु शस्त्रागार, किम जोंग ने विस्तार का दिया आदेश

आखिर मिसाइल परीक्षण क्यों कर रहा उत्तर कोरिया?

आपको बता दें कि उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल और परमाणु हथियार कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के तहत प्रतिबंधित हैं, लेकिन प्योंगयांग मान नहीं रहा है. उसका कहना है कि वाशिंगटन और उसके सहयोगियों की शत्रुतापूर्ण नीतियों का मुकाबला करने के लिए हथियारों का विकास जरूरी है.

भाषा इनपुट के साथ

Exit mobile version