यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों की स्वतंत्रता को उत्तर कोरिया ने दी मान्यता, जानें क्या है पूरा मामला
उत्तर कोरिया ने पूर्वी यूक्रेन स्थित दो अलगाववादी क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता दी है. इस मामले में यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने उत्तर कोरिया से कूटनीतिक संबंध तोड़ लिए हैं.
उत्तर कोरिया ने यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ रूस के युद्ध के समर्थन में, पूर्वी यूक्रेन स्थित दो अलगाववादी क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता दी है. इसकी प्रतिक्रिया में यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने उत्तर कोरिया (North Korea) से कूटनीतिक संबंध तोड़ लिए हैं और प्योंगयांग के निर्णय को यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता पर हमला बताया है.
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने कही ये बात
उत्तर कोरिया ने इन-दोनों अलगाववादी क्षेत्रों के साथ कूटनीतिक संबंध विकसित करने की इच्छा भी जाहिर की. दोनेत्स्क के अलगवावादी नेता डेनिस पुशिलिन ने बुधवार को उत्तर कोरिया के निर्णय पर संज्ञान लिया. लुहांस्क और दोनेत्स्क मिलकर डोनबास क्षेत्र बनाते हैं, जहां ज्यादातर रूसी बोलने वाले लोग हैं और इस्पात के कारखाने, खदानें अन्य अन्य उद्योग स्थित हैं. यूक्रेन ने 2014 से क्रेमलिन समर्थित दोनों क्षेत्रों में विद्रोहियों से लड़ाई लड़ी है. अमेरिकी और पश्चिमी अधिकारियों ने पुतिन को चेतावनी दी थी कि पुतिन इन क्षेत्रों का उपयोग पूर्ण पैमाने पर आक्रमण के बहाने करने की कोशिश करेंगे. दोनों ही प्रांत 2014 में अलगाववादियों के कब्जे में थे और फरवरी में रूस के आक्रमण से पहले ही राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उनकी स्वतंत्रता को मान्यता दे दी थी. सीरिया ने भी उनकी स्वतंत्रता को मान्यता दी है. (भाषा इनपुट के साथ)
डोनबास क्षेत्र को उत्तर कोरिया ने दी मान्यता
उत्तर कोरिया ने इन-दोनों अलगाववादी क्षेत्रों के साथ कूटनीतिक संबंध विकसित करने की इच्छा भी जाहिर की. दोनेत्स्क के अलगवावादी नेता डेनिस पुशिलिन ने बुधवार को उत्तर कोरिया के निर्णय पर संज्ञान लिया. लुहांस्क और दोनेत्स्क मिलकर डोनबास क्षेत्र बनाते हैं, जहां ज्यादातर रूसी बोलने वाले लोग हैं और इस्पात के कारखाने, खदानें अन्य अन्य उद्योग स्थित हैं. दोनों ही प्रांत 2014 में अलगाववादियों के कब्जे में थे और फरवरी में रूस के आक्रमण से पहले ही राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उनकी स्वतंत्रता को मान्यता दे दी थी. सीरिया ने भी उनकी स्वतंत्रता को मान्यता दी है. (भाषा इनपुट के साथ)