Loading election data...

तानाशाह किम जोंग के बाद उत्‍तर कोरिया की कमान आ सकती है बहन यो जोंग के हाथ, भाई से है ज्यादा खतरनाक

North Korean Dictator Kim Jong un : दुनिया के सबसे रहस्‍यमय देशों में से एक उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन इन दिनों एक विला के अंदर बने अस्‍पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. तानाशाह किम के बाद उत्‍तर कोरिया की कमान बहन के हाथ आ सकती है. भाई से ज्यादा खतरनाक है बहन...

By Amitabh Kumar | April 26, 2020 9:24 AM

North Korean Dictator Kim Jong un : दुनिया के सबसे रहस्‍यमय देशों में से एक उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन इन दिनों एक विला के अंदर बने अस्‍पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्टों में यह भी दावा किया जा रहा है कि किम जोंग उन का ब्रेन डेड हो चुका है और उनकी हालत बेहद गंभीर है. इसी बीच अटकलें तेज हो गई हैं कि उनकी जगह कौन उत्‍तर कोरिया की कमान संभालेगा. देश में एक नाम जो सबसे ज्‍यादा चर्चा में है, वह हैं किम की छोटी बहन किम यो जोंग. कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी की मानें तो वह अपने भाई की लंबे समय से करीबी सलाहकार रहीं हैं. किम की खराब हालत का संकेत उस वक्त मिल गया था जब पिछले दिनों किम जोंग उन की शक्तिशाली छोटी बहन किम यो जोंग को निर्णय लेने वाले प्रमुख निकाय में फिर से नियुक्त करने का काम किया गया था.

किम की छोटी बहन किम यो जोंग के बारे में ये दो बातें जानें

यदि आपको याद हो तो किम यो जोंग ने वर्ष 2018 में विंटर ओ‍लं‍पिंक खेलों में अपने भाई की जगह पर देश का नेतृत्‍व करने का काम किया था. इसके बाद उनकी सत्‍तारूढ़ पार्टी में हैसियत और ज्‍यादा बढ़ गयी थी. पिछले दिनों ही किम यो जोंग ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ बेहद कठोर शब्दों को उपयोग किया था. उन्‍होंने कहा था कि डरे हुए कुत्‍ते भौंकने में लगे हुए हैं. द‍रअसल, उत्‍तर कोरिया ने लाइव फायर मिलिट्री अभ्‍यास किया था जिसका दक्षिण कोरिया ने विरोध किया था. अपनी अहन पर तानाशाह किम पूरा भरोसा करते हैं.

किम जोंग उन के स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों की पड़ताल कर रहा है दक्षिण कोरिया

दक्षिण कोरियाई सरकार अमेरिकी मीडिया की उन खबरों की जांच-पड़ताल कर रही है, जिसमें कहा गया है कि सर्जरी के बाद उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की हालत गंभीर है. दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय और राष्ट्रीय खुफिया सेवा के अधिकारियों ने कहा कि वे रिपोर्ट की तत्काल पुष्टि नहीं कर सकते. सीएनएन ने एक गुमनाम अमेरिकी अधिकारी के हवाला से बताया कि किम एक सर्जरी के बाद ‘‘गंभीर खतरे” में हैं. दोनों कोरियाई देशों के बीच के मामलों को देखने वाले एकीकरण मंत्रालय ने कहा कि वह दैनिक एनके की एक अन्य खबर की भी पुष्टि नहीं कर सकता है, जिसमें अज्ञात स्रोतों के हवाले से कहा गया है कि किम की राजधानी प्योंगयांग में हृदय की सर्जरी की गई है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version