उत्तर कोरिया के तानाशाह और शासक किम जोंग उन की सेहत काफी खराब है और इस वक्त वो कोमा में है. इस वजह से फिलहाल उत्तर कोरिया की कमान किम जोंग की बहन किम यो जोंग को दे दी गयी है. ऐसा दावा दक्षिण कोरिया के राजनयिक चांग सोंग मिन द्वारा किया जा रहा है. चांग सोंग मिन दक्षिण कोरिया के दिवंगत राष्ट्रपति किम डे जंग के पूर्व सहयोगी है. न्यूयार्क पोस्ट के मुताबिक उन्होंने दक्षिण कोरिया मीडिया के सामने यह सनसनीखेज दावा किया है.
चांग सोंग –मिन ने दक्षिण कोरियाई मीडिया को दिये गये एक इंटरव्यू में यह दावा किया है कि किम जोंग अभी कोमा में हैं पर वह जिंदा है. चूंकि एक पूर्ण उत्तराधिकार संरचना का गठन नहीं किया गया है, इसलिए किम यो-जोंग को सामने लाया जा रहा है क्योंकि लंबे समय तक इस पद को खाली नहीं रखा जा सकता है.
दक्षिण कोरिया के पूर्व राजनयिक ने यह भी दावा किया कि उत्तर कोरियाई मीडिया में हाल के महीने में जारी कि गयी किम जोंग की तस्वीर नकली थी. चांग ने यह भी बताया दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने बताया है कि उत्तर कोरियाई नेता ने अपने करीबी सहयोगियों को कुछ अधिकार और जिम्मेदारी सौंपी है. हालांकि कोरिया हेराल्ड के मुताबिक नेशनल इंटेलीजेंस एजेंसी के अनुसार, किम जोंग के स्वास्थ्य को लेकर बदलाव नहीं किया गया है.
किम जोंग-उन की सेहत खराब होने के कारण अब उसकी बहन को अमेरिका और उत्तर कोरिया के साथ संबंधों को संभालने की अधिकृत रूप से जिम्मेदारी दे दी गई है. कोरिया की सत्ता संरचना के मुताबिक किम जोंग की बहन किम यो जोंग अपने भाई की उत्तराधिकारी बन सकती है.
पर अब दक्षिण कोरियाई राजनयिक के दावे में कितनी सच्चाई है यह कहा नहीं जा सकता है क्योंकि पहले भी उनकी सत्यता पर संदेह किया जाता रहा है. क्योंकि ऐसा पहली बार नहीं है कि किम जोंग अपने काफी लंबे समय तक सामने नहीं आ रहा है.
अप्रैल महीने में ही अलग अलग रिपोर्ट ने किम जोंग के निधन के अटकलों को खूब हवा दी थी. क्योंकि उनका दावा था कि किम जोंग की हार्ट सर्जरी हुई थी इसके कारण उसकी सेहत पर बुरा असर पड़ा है. पर कोरियाई शासन ने कभी भी इस तथ्य को स्वीकार नहीं किया.
Posted By : Pawan Singh