किम-जोंग उन की बेटी की तस्वीर देख नार्थ कोरियाई हो रहे हैरान! रिपोर्ट में दावा- लोगों में बढ़ रही नाराजगी
रेडियो फ्री एशिया की रिपोर्ट के अनुसार, इन दिनों किम जोंग उन की 10 साल की बेटी किम जू एई को लेकर देश में जमकर चर्चा हो रही है. बता दें कि किम की बेटी हाल के दिनों में कई मौकों पर पिता के साथ सार्वजननिक तौर पर नजर आ चुकी हैं.
Kim Jong Un Daughter: नार्थ कोरिया के तानाशाह शासक किम-जोंग उन की जीवनशैली को लेकर देश के लोगों में नाराजगी बढ़ रही है. रेडियो फ्री एशिया (RFA) की रिपोर्ट में इसका दावा किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, इन दिनों किम जोंग उन की 10 साल की बेटी किम जू एई (Kim Ju Ae) को लेकर देश में जमकर चर्चा हो रही है. बताते चलें कि किम की बेटी हाल के दिनों में कई मौकों पर पिता के साथ सार्वजननिक तौर पर नजर आ चुकी हैं.
किम की बेटी के फूले हुए गाल और अच्छे कपड़े देखकर लोगों में नाराजगी!
रिपोर्ट के मुताबिक, एक नार्थ कोरियाई ने बताया कि लोग किम की बेटी के फूले हुए गाल और अच्छे कपड़े देखकर देश के लोग हैरान है. इससे मुझे गुस्सा आता है, मेरे लिए मेरी स्थिति को सहन करना इतना कठिन है और किम जू एई, जिसे हम सभी जानते हैं कि वह अच्छी तरह से खा रही है और रह रही है. वह टीवी पर अपने फैंसी कपड़ों में दिखाई दे रही है. हालांकि, सुरक्षा कारणों से व्यक्ति की पहचान आरएफए की रिपोर्ट में उजागर नहीं की गई है.
किम जोंग की बेटी के खाने को लेकर चर्चा
28 फरवरी की रिपोर्ट में उत्तरी प्योंगप्यों यांग के रहने वाले व्यक्ति ने कहा कि लोग ऐसी बातें कह रहे हैं. किम जोंग की बेटी इतना अच्छा खा रही होगी, उसका चेहरा चांद जैसा इतना सफेद और फूला हुआ है, जबकि ज्यादातर लोग यहां ठीक से खाना नहीं खा पा रहे है, इसलिए उनके चेहरे की हड्डियां उनके चेहरे पर पहले से कहीं ज्यादा झल रही हैं. आएफए की रिपोर्ट के अनुसार, एक अन्य व्यक्ति ने किम की बेटी की शक्ल की तुलना उन बच्चों से की, जिन्हें खाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. दूसरे व्यक्ति ने आरएफए को बताया, प्रोपोगैंड के लिए बार-बार सामने आने वाली इस लड़की की तस्वीर देख वे क्रोधित हैं. वे कहते हैं कि वह आम लोगों के बच्चों से बहुत अलग दिखती है, जिन्हें भोजन की कमी के कारण दिन में तीन बार ठीक से खाना भी नहीं मिलता है.
किम की बेटी अपने पिता का प्रतिनिधित्व करेगी?
उल्लेखनीय है कि 10 साल की किम जू को हाल ही में किम जोंग उन के साथ तब देखा गया था जब उत्तर कोरिया ने पिछले सप्ताह एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया. वह पिछले महीने हथियारों के प्रदर्शन के दौरान भी मौजूद नजर आईं थी. इसे इस रूप में देखा गया कि किम का परिवार देश पर भविष्य में भी शासन करना जारी रखेगा. इन सबके बीच, कई मीडिया आउटलेट्स ने दावा किया है कि किम जू एई अपने पिता की जगह ले सकती हैं. हालांकि, दक्षिण कोरियाई अधिकारियों का मानना है कि ऐसा कहना जल्दबाजी होगी. दक्षिण कोरिया के एक मंत्री क्वोन यंगसे ने यहां तक इशारा किया कि उसका पड़ोसी मुल्क पुरुष प्रधान है, इसलिए किम की बेटी अपने पिता का प्रतिनिधित्व नहीं करेगी.