22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Norway Nightclub Shooting: नॉर्वे के नाइटक्लब में फायरिंग, दो की मौत, कई घायल

नार्वे के गे बार में शनिवार देर फायरिंग हुई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. साथ ही घटनास्थल से बंदूक भी बरामद कर लिया गया है.

नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में एक गे बार के बाहर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक, गोलीबारी शनिवार तड़के नॉर्वे की राजधानी के डाउनटाउन इलाके में एक बार के बाहर हुई. पुलिस प्रवक्ता तोरे बारस्तैद के अनुसार, गोलीबारी के सिलसिले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल इस वारदात के पीछे की वजह नहीं पता चल सकी है.

समलैंगिकों के समर्थन में रैली की चल रही थी तैयारियां

ओस्लो में गोलीबारी की यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब शहर में समलैंगिकों के समर्थन में एक रैली के आयोजन की तैयारियां चल रही थीं. पुलिस के मुताबिक, गोलीबारी शनिवार तड़के नॉर्वे की राजधानी के डाउनटाउन इलाके में एक बार के बाहर हुई. पुलिस प्रवक्ता तोरे बारस्तैद के अनुसार, गोलीबारी के सिलसिले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल इस वारदात के पीछे की वजह नहीं पता चल सकी है.

Also Read: मुंबई हमले का मास्टरमाइंड साजिद मीर गिरफ्तार, पाकिस्तान ने सुनाई 15 साल की सजा, ISI ने बताया था ‘मुर्दा’
रैली को लेकर पुलिस अलर्ट

बारस्तैद के मुताबिक, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि क्या गोलीबारी की इस घटना का संबंध समलैंगिकों के समर्थन में ओस्लो में शनिवार को आयोजित होने वाली रैली से था. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ”पुलिस शनिवार को निकाली जाने वाली इस रैली के आयोजकों के संपर्क में है. इस बात का आकलन किया जा रहा है कि समलैंगिकों के समर्थन में आयोजित होने वाली रैली की सुरक्षा के लिए पुलिस को क्या उपाय करने चाहिए और क्या गोलीबारी की इस घटना का समलैंगिकों की रैली से कोई संबंध है या नहीं.”

ऐसे हुई थी घटना

नॉर्वे की सरकारी प्रसारक कंपनी एनआरके के पत्रकार ओलाव रोनेबर्ग ने बताया कि उन्होंने गोलीबारी की इस घटना को देखा है. उन्होंने कहा, “मैंने देखा कि एक आदमी बैग के साथ वहां पहुंचता है. वह बैग में से हथियार निकालता है और गोलीबारी शुरू कर देता है. पहले मुझे लगा कि यह एक एयर गन है. तभी बगल के बार का शीशा टूट गया और मैं समझ गया कि मुझे छिपने के लिए भागना होगा.” गौरतलब है कि नॉर्वे में गोलीबारी की सबसे दर्दनाक घटना साल 2011 में हुई थी, जब दक्षिणपंथी विचारधारा वाले एक व्यक्ति ने 69 लोगों की हत्या कर दी थी. (भाषा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें