21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने के बाद अब संयुक्त राष्ट्र महासभा है तालिबान का अगला टार्गेट, गुतेरस को लिखी चिट्ठी

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरस को इस संदर्भ में चिट्ठी लिखकर अपनी मांग उठाई है.

संयुक्त राष्ट्र : अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने के बाद अब तालिबान का अगला टार्गेट संयुक्त राष्ट्र महासभा में बैठकर दुनिया भर के नेताओं को संबोधित करने का है. उसने कहा है कि न्यू यॉर्क में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में उसे शामिल होने का मौका दिया जाए. यहां तक कि उसने दोहा में मौजूद अपने प्रवक्ता सुहेल शाहीन को संयुक्त राष्ट्र में अपना राजूदत भी नियुक्त कर दिया है.

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरस को इस संदर्भ में चिट्ठी लिखकर अपनी मांग उठाई है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मुत्ताकी ने चिट्ठी के जरिए कहा है कि अफगानिस्तान की ओर से उन्हें भी यूएनजीए में बोलने दिया जाए. यूएनजीए की बैठक अगले सोमवार यानी 27 सितंबर को समाप्त हो जाएगी.

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव गुतेरस के प्रवक्ता फरहान हक ने तालिबानी विदेश मंत्री मुत्ताकी की ओर से लिखी गई चिट्ठी को मिल जाने के बारे में पुष्टि भी कर दी है. पिछले महीने तक अफगानिस्तान सरकार की ओर से संयुक्त राष्ट्र में गुलाम इजाकजल प्रतिनिधित्व कर रहे थे. अपनी चिट्ठी में तालिबानी सरकार ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र में गुलाम इजाकजल का मिशन अब समाप्त हो गया है और वे अब अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व नहीं करते.

Also Read: SAARC की बैठक में कराना चाहता था तालिबान को शामिल, पाकिस्तान को लगा करारा झटका, बैठक ही हो गई रद्द

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता फरहान हक ने संयुक्त राष्ट्र में सीट पाने के लिए तालिबान की चिट्ठी को नौ सदस्यीय क्रीडेंशियल कमेटी के आगे भेजा गया है. इस कमेटी में अमेरिका, चीन और रूस के अलावा, बहमास, भूटान, चिली, नामीबिया, सिएरा लियोन और स्वीडन शामिल हैं. हालांकि, अगले सोमवार से पहले इस कमेटी की बैठक होना असंभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें