Oman Muscat Shooting: ओमान में एक मस्जिद के पास ताबड़तोड़ गोलीबारी, 6 की मौत, मृतकों में भारतीय भी शामिल
Oman Muscat Shooting: ओमान की एक मस्जिद के पास हुई गोलीबारी में 6 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. ओमान पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
Oman Muscat Shooting: ‘रॉयल ओमान पुलिस’ ने आनलाइन जारी एक बयान में बताया कि यह गोलीबारी ओमान की राजधानी मस्कट के वादी कबीर इलाके में हुई. गोलीबारी में 6 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक भारतीय नागरिक भी शामिल है. पुलिस ने यह नहीं बताया कि यह हमला किस वजह से किया गया था और न ही यह जानकारी दी कि हमले को अंजाम देने वाले संदिग्ध कौन हैं.
ओमान में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिक की मौत की पुष्टि की
ओमान में भारतीय दूतावास ने गोलीबारी में मृतकों में भारतीय नागरिक के शामिल होने की पुष्टि कर दी है. 15 जुलाई को मस्कट शहर में हुई गोलीबारी की घटना के बाद, ओमान सल्तनत के विदेश मंत्रालय ने सूचित किया है कि एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई है और एक अन्य घायल हो गया है. दूतावास ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, मृतकों के परिवारों को सभी सहायता प्रदान किया जाएगा.