Oman के पास समंदर में पलट गया ऑयल टैंकर, 13 भारतीय समेत चालक दल के 16 लोग लापता
Oman oil tanker: एलएसईजी के शिपिंग डेटा के मुताबिक, टैंकर यमन के अदन बंदरगाह की ओर जा रहा था. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ओमान के मेरीटाइम सुरक्षा केंद्र ने बताया कि तेल टैंकर पानी में डूबा हुआ और उल्टा पड़ा हुआ था.
Oman Oil Tanker: ओमान के समुद्री तट पर एक तेल टैंकर पलट गया है. इस हादसे में 13 भारतीय समेत चालक दल के 16 सदस्य लापता बताए जा रहे हैं. ओमान के समुद्री सुरक्षा केंद्र ने मंगलवार को बताया कि समुद्र में तेल का एक टैंकर पलट गया, जिसमें 13 भारतीय समेत चालक दल के 16 सदस्य सवार थे. यह तेल टैंक समुद्र तट से इन्हें लेकर जा रहा था. चालक दल के इन 16 सदस्यों को खोजने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
तेल टैंकर में 13 भारतीय और 3 श्रीलंकाई नागरिक थे सवार
ओमान के समुद्री सुरक्षा केंद्र ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि 13 भारतीयों सहित 16 चालक दल के सदस्यों को ले जा रहा एक तेल टैंकर समुद्र तट के पास पलट गया है. चालक दल के सदस्य लापता हैं. उन्हें खोजने की कोशिश की जा रही है. उन्हें बचाने के लिए राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. समुद्री सुरक्षा केंद्र ने बताया कि कोमोरोस के झंडे वाले तेल टैंकर प्रेस्टिज फाल्कन के चालक दल में 13 भारतीय और तीन श्रीलंकाई सवार थे. यह जहाज सोमवार को ओमानी बंदरगाह दुकम के पास रास मदरका से 25 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में पलट गया.
पानी में डूबकर पलट गया तेल टैंकर
एलएसईजी के शिपिंग डेटा के मुताबिक, टैंकर यमन के अदन बंदरगाह की ओर जा रहा था. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ओमान के मेरीटाइम सुरक्षा केंद्र ने बताया कि तेल टैंकर पानी में डूबा हुआ और उल्टा पड़ा हुआ था. रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि जहाज स्थिर हो गया था या नहीं या तेल या समुद्र में लीक हो रहे थे. एलएसईजी के शिपिंग आंकड़ों से पता चला कि यह जहाज 2007 में बनाया गया 117 मीटर लंबा तेल उत्पाद टैंकर है. ऐसे छोटे टैंकर आमतौर पर छोटी यात्राओं के लिए तैनात किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी और मेट्रो के बाद मुजफ्फरपुर को मिली एक और सौगात, 1000 एकड़ में बनेगी ग्रीनफील्ड टाउनशिप
ओमान के दक्षिण-पश्चिम तट पर स्थित है दुकम बंदरगाह
दुकम बंदरगाह ओमान के दक्षिण-पश्चिमी तट पर स्थित है, जो देश की प्रमुख तेल और गैस खनन परियोजनाओं का एक अहम सेंटर है. एक प्रमुख तेल रिफाइनरी दुकम के विशाल औद्योगिक क्षेत्र का एक हिस्सा है, जो राज्य की सबसे बड़ी सिंगर इकोनॉमिक प्रोजेक्ट है.
ये भी पढ़ें: झारखंड का स्वास्थ्य विभाग व्यक्ति है या कंपनी, डाक विभाग को समझने में लग गए साल भर