गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने के लिए लोग एक से बढ़कर एक काम कर जाते हैं, जिसे देखकर लोग दांतों तले उंगली दबाने के लिए मजबूर हो जाते हैं. वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए एक शख्स ने ऐसा कुछ कारनामा कर दिखाया है, जिसकी चर्चा इस समय सोशल मीडिया में हो रही है.
शख्स ने हथेली से 1 मिनट में फोड़ डाले 39 तरबूज
स्पेनिश एथलीट रॉबर्टो रोड्रिगेज वो शख्स हैं, जिसने 1 मिनट में 39 तरबूज फोड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें आप देख सकते हैं कि उन्होंने कैसे अपने सख्त हथेलियों से मजबूत तरबूजों के चीथड़े उड़ा देते हैं. 2 मिनट 41 सेकंड के वीडियो में रॉबर्टो रोड्रिगेज दनादन तरबूज तोड़ते हुए देख दंग रह जा रहे हैं.
इटली के खास शो लो शो देई रे में एथलीट रॉबर्टो रोड्रिगेज किया कारनामा
सोशल मीडिया में तरबूज तोड़ने का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने आधिकारिक अकाउंट से शेयर किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एथलीट रॉबर्टो रोड्रिगेज ने इटली के एक मशहूर टीवी शो लो शो देई रे तरबूज तोड़ने का कारनामा कर रहे हैं.
सोशल मीडिया में यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट्स
एथलीट रॉबर्टो रोड्रिगेज के तरबूज तोड़ने वाले वीडियो को देख लोग दंग रह गये. सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया और लिखा, मैं तो इस शख्स पंगा कभी न लूं. एक हाथ में इतना दम, अगर दोनों का इस्तेमाल कर ले तो या हाल होगा.
पंच से 78 तरबूज तोड़ने का बन चुका है वर्ल्ड रिकॉर्ड
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने हथेली से तरबूज तोड़ने का जो वीडियो शेयर किया है, उसमें एथलीट रॉबर्टो रोड्रिगेज ने हथेली से 1 मिनट में 39 तरबूज फोड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. लेकिन इससे पहले भी पंच से तरबूज तोड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन चुका है. इटली के इसी शो में जो एडकर स्कैंडुरा ने पंच से एक मिनट में 78 तरबूज तोड़कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया.