14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना पॉजिटिव होने पर आइसोलेशन वार्ड जाने से किया इनकार, पथराव के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज, हवाई फायरिंग की

सीतामढ़ी : जिले के बैरगनिया प्रखंड की सीमा से सटे नेपाल के रौतहट (गौर) जिले के ईशनाथ नगरपालिका वार्ड-7 के जोकहा गांव में शुक्रवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज को इलाज के लिए आईसोलेशन वार्ड में ले जाने के लिए आये पुलिस बल पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. पथराव कर रहे उग्र ग्रामीणों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने 13 राउंड हवाई फायरिंग की है. उग्र ग्रामीणों ने पुलिस वैन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. पुलिस और पब्लिक के बीच करीब एक घंटे तक हुई झड़प के बाद उग्र ग्रामीणों पर काबू पाया जा सका है.

सीतामढ़ी : जिले के बैरगनिया प्रखंड की सीमा से सटे नेपाल के रौतहट (गौर) जिले के ईशनाथ नगरपालिका वार्ड-7 के जोकहा गांव में शुक्रवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज को इलाज के लिए आईसोलेशन वार्ड में ले जाने के लिए आये पुलिस बल पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. पथराव कर रहे उग्र ग्रामीणों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने 13 राउंड हवाई फायरिंग की है. उग्र ग्रामीणों ने पुलिस वैन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. पुलिस और पब्लिक के बीच करीब एक घंटे तक हुई झड़प के बाद उग्र ग्रामीणों पर काबू पाया जा सका है.

गौर के एसपी रवि राज खड्का ने बताया कि भारतीय शहर से लौटे प्रवासी श्रमिक को गांव के क्वॉरेंटिन सेंटर में रख कर उनके सैंपल की जांच करायी गयी थी. इसमें दो श्रमिकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद दोनों संक्रमितों को आईसोलेशन वार्ड गरुडा में ले जाने के लिए पहुंची पुलिस का ग्रामीण विरोध कर रहे थे. ग्रामीण गांव के ही क्वारेंटिन सेंटर में संक्रमितों का इलाज कराने की मांग कर रहे थे. लेकिन, जब पुलिस दोनों संक्रमितों को ले जाने लगी, तो ग्रामीणों ने पुलिस बल पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी.

रोड़ेबाजी कर रहे ग्रामीणों पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज के साथ-साथ 13 राउंड हवाई फायरिंग की. उसके बाद स्थिति सामान्य होने के बाद दोनों संक्रमितों को गरुडा स्थित आईसोलेशन वार्ड में ले जाया जा सका. पुलिस-पब्लिक के बीच हुई भिड़ंत में करीब एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये हैं. इससे पहले भी इस इलाके के कटहरिया गांव में क्वारेंटिन सेंटर बनाने को लेकर गुरुवार को पुलिस और पब्लिक के बीच भिड़ंत हुई थी, जिसमें एक दारोगा समेत एक दर्जन लोग जख्मी हो गये थे. इस दौरान भी पुलिस को 12 राउंड हवाई फायरिंग करना पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें