Loading election data...

कोरोना वायरस के संक्रमण से थाईलैंड में एक नागरिक की मौत, जनवरी में डेंगू का किया गया था इलाज

थाईलैंड के एक नागरिक को जनवरी, 2020 में डेंगू हो गया. डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू तो किया, लेकिन ठीक उसी समय वहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज भी आने लगे. डॉक्टरों को इस नये वायरस की भयावहता का अंदाजा नहीं था और उन्होंने डेंगू से ग्रस्त मरीज को उसी वार्ड में रख दिया, जहां पर कोरोना से संक्रमित मरीजों को रखा गया था. नतीजतन, डेंगू का मरीज भी कोरोना से संक्रमित हो गया और सोमवार को उसकी मौत हो गयी.

By KumarVishwat Sen | March 2, 2020 6:47 PM

बैंकॉक : कोरोना वायरस से थाईलैंड में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. डॉक्टरों ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस से संक्रमण के बाद उत्पन्न जटिलताओं की वजह से हो गयी. हालांकि, स्वास्थ्य अधिकारी सोमवार को मौत की वजहों की पुष्टि करने को लेकर अनिच्छुक दिखे. 35 वर्षीय जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसका जनवरी में डेंगू बुखार का इलाज किया गया था और इसके करीब दो हफ्ते बाद उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. व्यक्ति को बमरासनारादुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर कई ऐसे मरीजों को रखा गया है, जिनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

रोग नियंत्रण अधिकारियों ने बताया कि 16 फरवरी को की गयी जांच में व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई थी, लेकिन फेफड़े में संक्रमण ठीक करने के लिए दी गयी दवा के बावजूद सुधार नहीं हुआ और कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया, जिससे शनिवार को उसकी मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस से होने से इनकार किया, लेकिन चिकित्सकों का कहना है कि व्यक्ति की मौत संदिग्ध रूप से कोरोना वायरस से संक्रमण के बाद उत्पन्न जटिलताओं की वजह से हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता थॉवीसीन विस्सानुयोथिन ने कहा कि हम सूचना नहीं छिपा रहे हैं चूंकि उसकी मौत की वजह अत्यवाश्यक नहीं है. जब नतीजे स्पष्ट होंगे, तब हम उसकी घोषणा करेंगे. अगर इस व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस से होने की पुष्टि होती है, तो थाईलैंड में इस विषाणु से यह पहली मौत होगी.

थाईलैंड में अब तक 43 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 31 ठीक होकर घर लौट चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि मृतक सुवर्णभूमि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नजदीक ड्यूटी फ्री स्टोर में परामर्शदाता के तौर पर काम करता था, जहां पर नियमित रूप से पर्यटक आते हैं.

Next Article

Exit mobile version