22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पेन में मंकीपॉक्स से एक की मौत, पुरुषों के साथ यौन संबंध को लेकर आयी ये बात सामने

monkeypox : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने पिछले दिनों सलाह दी कि जिन पुरुषों के मंकीपॉक्स की चपेट में आने का जोखिम है वे ''फिलहाल'' यौन साथियों की संख्या सीमित रखने पर विचार करें. इधर स्पेन में मंकीपॉक्स से एक की मौत हो गयी है.

Monkeypox Updates : मंकीपॉक्स की दहशत पूरी दुनिया में देखने को मिल रही है. इस बीच जो खबर आ रही है, उसके अनुसार स्पेन में मंकीपॉक्स से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. स्पेनी मीडिया के अनुसार यह देश में मंकीपॉक्स से हुई मौत का पहला मामला है. स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने वायरस संबंधी अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया कि मंकीपॉक्स से संक्रमित 120 लोगों को अब तक अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

स्पेन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘एफे’ और अन्य मीडिया संस्थानों ने बताया कि यह देश में मंकीपॉक्स से हुई मौत का पहला मामला है. मंत्रालय ने मौत के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी. उसने बताया कि स्पेन में इस वायरस से अब तक 4,298 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से करीब 3,500 पुरुष ऐसे हैं, जिन्होंने अन्य पुरुषों के साथ यौन संबंध बनाए. संक्रमण को मामलों में केवल 64 महिलाएं हैं.

डब्ल्यूएचओ की सलाह

इधर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने पिछले दिनों सलाह दी कि जिन पुरुषों के मंकीपॉक्स की चपेट में आने का जोखिम है वे ”फिलहाल” यौन साथियों की संख्या सीमित रखने पर विचार करें. संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी डब्ल्यूएचओ ने हाल में कई देशों में मंकीपॉक्स के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वैश्विक आपातकाल की घोषणा की थी. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदानोम गेब्रेयेसेस ने कहा कि मई में मंकीपॉक्स का प्रकोप शुरू होने के बाद से इससे जितने लोग संक्रमित हुए हैं, उनमें से 98 प्रतिशत ‘गे’, ‘बाइसेक्शुअल’ और अन्य पुरुष हैं, जो पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बनाते हैं.

Also Read: Monkeypox: WHO ने मंकीपॉक्स को लेकर जारी की एडवाइजरी, भारत में अब तक 4 मरीज मिले
संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेट किया जाए

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने जोखिम के दायरे में आने वाले लोगों से खुद को बचाने के लिए कदम उठाने की अपील की है. डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि इसका मतलब है कि पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुष अपने और दूसरों के लिए सुरक्षित विकल्प अपनाएं. इसमें फिलहाल के लिए यौन साथियों की संख्या कम करना शामिल है. टेड्रोस ने कहा कि संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेट किया जाए, शारीरिक संपर्क से जुड़े समारोहों से बचा जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें