Loading election data...

Earthquake in Chile: चिली में भूकंप से कांपी धरती, अर्जेंटीना समेत कई देशों में झटके

चिली में गुरुवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई. इस भूकंप का केंद्र चिल्ली का एंटोफगास्टा शहर रहा, हालांकि अभी तक भूकंप से जान - माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.

By Prerna Kumari | July 19, 2024 9:50 AM
an image

Earthquake in Chile: दक्षिण अमेरिकी देश चिली दुनिया में सबसे ज्यादा भूकंप से प्रभावित देशों में से एक है. एक बार फिर से गुरुवार को चिली में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया है. इस भूकंप का केंद्र एंटोफगास्टा शहर से 265 किलोमीटर पूर्व में 128 किलोमीटर की गहराई पर था. भूकंप 9:51 पर महसूस किए गए थे. भूकंप आने के बाद लोग सहम से गए हैं. हालांकि अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है और ना ही अब तक सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. चिली के साथ-साथ भूकंप के झटके अन्य देश जैसे बोलीविया, पैराग्वे और अर्जेंटीना तक महसूस किए गए हैं. इससे पहले 29 जून को भी यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए थे और तब इसकी तीव्रता 5.2 थी.

यह भी पढ़ें US Election 2024: राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन की दावेदारी पर बड़ा सवाल, दोस्त ओबामा ने भी दिया बड़ा बयान

पहले भी देखे गए हैं भूकंप के झटके

एएफपी के अनुसार जनवरी में भी उत्तरी चिली के तारापाका क्षेत्र में 118 किलोमीटर की गहराई पर 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था. उस समय भी किसी के नुकसान की खबर नहीं आई थी. चिली दुनिया में सबसे ज्यादा भूकंप प्रभावित देशों में से एक है. यह प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर पर स्थित है. यहां पृथ्वी के कई ज्वालामुखी विस्फोट और भूकंप आते हैं. 2010 में 8.8 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद आई सुनामी में 500 से अधिक लोग मारे गए थे.

भूकंप आने पर क्या करना चाहिए

भूकंप की स्थिति में हमेशा शांत रहना चाहिए. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद सबसे सुरक्षित स्थान की तलाश करना चाहिए और ऊंचे इमारत से कहीं दूर किसी मैदानी इलाके में चले जाना चाहिए. भूकंप के महसूस होने पर घर के अंदर रहने वाले लोगों को डेस्क या बिस्तर के नीचे छुप जाना चाहिए. भूकंप के झटके महसूस होने पर बिजली के तारों से दूर चले जाना चाहिए. गाड़ी चलाते समय भूकंप के झटके महसूस हो तो गाड़ी तुरंत रोक कर उतर जाना चाहिए.

यह भी देखें

Exit mobile version