15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pager Blast: किस देश में बना था हिजबुल्लाह को दहलाने वाला पेजर, क्यों मोसाद पर उठ रही है उंगली

Pager Blast: मंगलवार को लेबनान और सीरिया में पेजर्स में एक के बाद एक हुए धमाके में 11 लोगों की मौत की खबर है. 3000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हिजबुल्लाह ने आरोप लगाया है कि हमले के पीछे इजराइल का हाथ है. वहीं ताइवानी की कंपनी गोल्ड अपोलो ने कहा है कि हंगरी में इसका निर्माण हुआ था.

Pager Blast: आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के सदस्यों की ओर से इस्तेमाल पेजर में मंगलवार को लेबनान और सीरिया में एक साथ धमाके हुए. इस घटना में एक बच्ची समेत 11 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं विस्फोट में करीब 3,000 लोग घायल हुए हैं. हिज्बुल्लाह और लेबनान की सरकार ने इस हमले के लिए इजराइल पर आरोप लगाया है. उन्होंने शक जाहिर किया है कि यह एक रिमोट हमला हो सकता है. बयान आ रहा है कि पेजर में कम मात्रा में विस्फोटक छिपाकर रखा गया था, जिसमें मंगलवार को  विस्फोट किया गया. सवाल है कि जिस पेजर में विस्फोट से हिजबुल्लाह दहल गया है वो आखिर बने कहां थे. किस कंपनी ने उन पेजरों को बनाया था.

हंगरी में बने थे सभी पेजर- कंपनी
हिजबुल्लाह के सदस्यों के पास रखे जिन पेजर्स में मंगलवार को विस्फोट हुआ था वो सभी हंगरी में बने थे. ताइवानी कंपनी गोल्ड अपोलो ने बुधवार को बताया कि बुडापेस्ट में मौजूद एक अन्य कंपनी ने इन पेजर का निर्माण किया है. कंपनी ने कहा कि उन्हें पेजर पर अपने अधिकृत ब्रांड के इस्तेमाल का अधिकार दिया गया था. गोल्ड अपोलो की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि एआर-924 पेजर का निर्माण बीएसी कंसल्टिंग केएफटी ने किया था जो हंगरी की राजधानी में स्थित है. कंपनी ने अपने बयान में यह भी कहा कि सहयोग समझौते के अनुसार हमने बीएसी को लेबनान और सीरिया में उत्पाद की बिक्री के लिए हमारे ब्रांड के ट्रेडमार्क का इस्तेमाल करने का अधिकार दिया था. कंपनी ने कहा कि उत्पाद के निर्माण के लिए सिर्फ बीएसी जिम्मेदार है.

तीन साल से समझौता होने का दावा
गोल्ड अपोलो कंपनी के अध्यक्ष सु चिंग-कुआंग ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी कंपनी का पिछले तीन साल से बीएसी के साथ लाइसेंस समझौता है. हालांकि उन्होंने इस अनुबंध का कोई साक्ष्य अब तक नहीं दिया है. बता दें, मंगलवार को लेबनान और सीरिया में लोगों के पास रखे पेजर में एक के बाद एक धमाके होने लगे. बताया जा रहा है कि उनके पास रखे पेजर अचानक से गर्म होने लगे. देखते ही देखते उसमें विस्फोट होने लगा.

इजराइल पर हमले का आरोप
हिज्बुल्ला ने इस हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है. हिजबुल्ला की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह इजराइल की ओर से किया गया हमला था. हिजबुल्लाह ने कहा है कि वह पहले की तरह इजराइल के खिलाफ अपने सामान्य हमले जारी रखेगा. बता दें, पेजर्स में विस्फोट से लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. कई लोगों की आंखों में गंभीर चोट लगी है. कईयों के एक अंक तक काटने पड़े हैं. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: आदमखोर भेड़िया के लिए वन विभाग बिछा रहा अनोखा जाल, इस जानवर की आवाज से फांसने की कोशिश

कोविंद कमिटी की प्रस्तावित वन नेशन-वन इलेक्शन को मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी- देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें