Loading election data...

क्रिकेट मैच देखने दुबई पहुंचे गृहमंत्री को पाक ने वापस बुलाया, फिर जड़ें मजबूत कर रहे हैं आतंकी संगठन

अचानक वापस बुलाये जाने के बाद यह कयास लगाये जाने लगे हैं कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने अचानक किसी बड़े संकट से निपटने के लिए रशीद शेख को वापस बुलाया गया है. प्रतिबंधित कट्टरपंथी इस्लामी समूह तहरीक-ए-लब्बिक पाकिस्तान (टीएलपी) ने घोषणा की थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2021 8:53 AM

पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद को दुबई से अचानक वापस बुला लिया गया है. रशीद भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला क्रिकेट मैच देखने दुबई पहुंचे थे.अचानक वापस बुलाये जाने के बाद शनिवार को मंत्री स्वदेश लौट गये. पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज ने इस संबंध में अपनी रिपोर्ट में बताया है कि रशीद बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान टी20 विश्व कप मैच देखने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) गये थे.

अचानक वापस बुलाये जाने के बाद यह कयास लगाये जाने लगे हैं कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने अचानक किसी बड़े संकट से निपटने के लिए रशीद शेख को वापस बुलाया गया है. प्रतिबंधित कट्टरपंथी इस्लामी समूह तहरीक-ए-लब्बिक पाकिस्तान (टीएलपी) ने घोषणा की थी कि वह अपने प्रमुख हाफिज साद हुसैन रिजवी की नजरबंदी के खिलाफ शुक्रवार को इस्लामाबाद की ओर एक “लंबा मार्च” शुरू करेगा.

Also Read: फारूक अब्दुल्ला का विवादास्पद बयान- बालाकोट! बालाकोट! क्या आज तक हम पाकिस्तान से जमीन का एक टुकड़ा ले पाये?

ऐसी खबर है कि पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने मैच देखने के लिए छुट्टी ली थी. कथित तौर पर प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसके लिए सहमति दे दी थी लेकिन अचानक आयी परिस्थितियों की वजह से उन्हें वापस बुला लिया गया. प्रतिबंधित कट्टरपंथी इस्लामी समूह तहरीक-ए-लब्बिक पाकिस्तान (टीएलपी) द्वारा इस्लामाबाद तक संभावित मार्च को रोकने के लिए शनिवार को पाकिस्तान अर्धसैनिक बलों के 500 से अधिक कर्मियों और 1,000 सीमा कर्मियों की एक टुकड़ी को तैनात किया जाना है. बयान में कहा गया है कि टीएलपी के मरकज (मुख्यालय) से तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान का इस्लामाबाद की ओर शांतिपूर्ण नमूस-ए-रिसालत मार्च जुमे की नमाज के बाद शुरू होगा.

Also Read: 1971 भारत-पाक युद्ध को बिपिन रावत ने बताया ऐतिहासिक, कहा- पाकिस्तान से मुक्ति के साथ हुआ बांग्लादेश का जन्म

पाकिस्तान अपने आतंरिक मामलों से लड़ रहा है. अफगानिस्तान में हुए ताजा राजनीतिक बदलाव के बाद कई आतंकी संगठन एक बार फिर अपने आप को मजबूत करने में लगे हैं. पाकिस्तान में कई ऐसे संगठन है जिन्हें प्रतिबंधित किया गया है लेकिन एक बार फिर वह खुद को राजनीतिक तौर पर मजबूत करने में लगे हैं. पाकिस्तान पर इस वक्त दुनिया भर की नजर है. पाकिस्तान आतंक से लड़ने के दिखावे को अब मजबूत तरीके से दुनिया भर के सामने नहीं रख पा रहा है क्योंकि कई मोरचों पर उसकी पोल खुल गयी है.

Next Article

Exit mobile version