Pakistan Army और ISI से कौन सी डील कर रहे थे इमरान खान, पूर्व पीएम के करीबी ने किया दावा
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान जेल में बंद हैं. दावा किया जा रहा है कि पाक सेना उन पर दबाव बना रही है.
Pakistan Army : पाकिस्तान की राजनीति में नया भूचाल खड़ा हो गया है. यह भूचाल इमरान खान के करीबी बैरिस्टर गौहर खान के उस दावे के बाद आया है, जिसमें उसने कहा है कि इमरान और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI व सेना के बीच एक गुप्त डील पर बात हो रही है. हालांकि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस दावे को खारिज कर दिया है.
आसिफ ने एक साक्षात्कार में कहा कि वार्ता की मेज पर आने के लिए इमरान खान पर दबाव डालने के दावों में कोई सच्चाई नहीं है. ‘इंडिपेंडेट ऊर्दू’ में यह साक्षात्कार छपा था. इसके बाद डॉन अखबार ने इस संबंध में खबर दी. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर खान ने मंगलवार को संसद भवन के बाहर पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान एक सवाल का जवाब ‘ना’ में दिया था. उनसे पूछा गया था कि क्या उन्होंने कहा है कि एक ‘सौदे के वास्ते’ राजी होने के लिए इमरान खान पर दबाव डाला जा रहा है. उन्होंने जवाब में कहा था-नहीं, मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
नवाज शरीफ की बेटी मरियम आखिर क्यों दिखीं खाकी वर्दी में
Gold Rate : पाकिस्तान में सस्ता है सोना! जानें भारत से कितनी कम है कीमत
हालांकि गौहर ने बाद में कहा था कि हम लोग (पीटीआई वाले) जो एक अन्य बात कह रहे हैं, वह यह है कि जिस तरह खान साहिब को जेल में रखा जा रहा है, जिस तरह से (बुशरा) बीबी को (जेल में) रखा गया है, वे सब ऐसे दबाव के तरीके हैं जिनसे खान साहिब सौदे पर राजी हो जाएं. उन्होंने कहा कि और ये ऐसे दबाव हैं ताकि खान किसी तरह अंदर से टूट जाएं. गौहर के बयान को खारिज करते हुए आसिफ ने कहा कि इमरान खान की पार्टी बस प्रासंगिक बने रहने के लिए ऐसे बयान दे रही है.