Pakistan News: पाकिस्तान में तीन चीनी नागरिकों पर हमला, एक की मौत, दो की स्थिति गंभीर, जानिए पूरा मामला

Pakistan News: बताया जा रहा है कि यह जानलेवा हमला चीनी नागरिकों पर बुधवार 28 सितंबर को तब हुआ जब वह एक क्लिनिक में मौजूद थे. तभी अचानक से अज्ञात हमलावरों ने दनादन फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक चीनी नागरिक की मौके पर ही मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2022 9:14 AM
an image

Pakistan News: पाकिस्तान के कराची में चीनी नागरिकों पर बुधवार शाम हमले खबर है. मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात हमलावरों ने तीन चीनी नागरिकों को अपना निशाना बनाया. इस हमले में एक चीनी नागरिक की मौत हो गयी वहीं, दो नागरिक गंभीर रूपण से घायल हो गए. घायल दंपति का इलाज अस्पताल में चल रहा है. यह घटना कराची शहर के सादर इलाके की बतायी जा रही है. मौके पर पुलिस ने मृतक चीनी नागरिक के शव को कब्जे में ले लिया है.

तीनों चीनी नागरिक क्लिनिक में थे मौजूद

बताया जा रहा है कि यह जानलेवा हमला चीनी नागरिकों पर बुधवार 28 सितंबर को तब हुआ जब वह एक क्लिनिक में मौजूद थे. तभी अचानक से अज्ञात हमलावरों ने दनादन फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक चीनी नागरिक की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस हमले में एक नागरिक की मौत हो गयी वहीं दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि जिन तीन लोगों पर हमला किया गया है वह तीनों चीनी नागरिक थे.

घायल दंपति की स्थिति गंभीर

वहीं, अस्पताल के डॉक्टर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि डॉ रूथ पफौ सिविल अस्पताल में एक व्यक्ति को मृत अवस्था में लाया गया था. वहीं घायल दंपति की स्थिति गंभीर है. डॉक्टर ने बताया कि दोनों को पेट में गोली लगी है इसलिए उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. बता दें कि घायल व्यक्ति की पहचान 74 वर्षीय दंत चिकित्सक डॉ रिचर्ड हू ली और महिला की पहचान उनकी पत्नी 72 वर्षीय मारगेट के रूप में हुई है.

Also Read: Udhampur: दो रहस्यमयी धमाकों से दहला उधमपुर, बीते आठ घंटे में दो बसों में विस्फोट, देखें वीडियो

सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने लिया संज्ञान

इस घटना के तुरंत बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर इस प्रकार से गोलियों से हमला करने की घटना का सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने संज्ञान लिया है. सीएम ने कराची के एडिशनल आईजीपी (IGP) से इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी और सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी का आदेश दिया.

Exit mobile version