Pakistan Attack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा हमला, 20 की मौत

Pakistan Attack: दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान में बंदूकधारियों के हमले में 20 खनिकों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए. जानें पुलिस ने क्या दी जानकारी

By Amitabh Kumar | October 11, 2024 9:42 AM

Pakistan Attack: पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम इलाके में बंदूकधारियों ने 20 लोगों की हत्या कर दी. मारे गए सभी लोग खनिक बताए जा रहे हैं. इस हमले में सात लोग घायल हो गए. इस संबंध में dawn.com ने खबर प्रकाशित की है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बंदूकधारियों ने देर रात डुकी जिले में कोयला खदान के निकट स्थित आवासों पर धावा बोल दिया. बंदूकधारियों ने आवासीय इलाके को चारों ओर से घेर लिया और गोलीबारी शुरू कर दी. फिलहाल किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

अशांत बलूचिस्तान प्रांत का यह ताजा हमला देश की राजधानी में आयोजित होने वाले एक प्रमुख सुरक्षा शिखर सम्मेलन से कुछ दिन पहले किया गया है जिससे सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. इससे पहले कराची एयरपोर्ट के बाहर कुछ दिन पहले धमका किया गया था जिसमें दो चीनी नागरिकों की मौत हो गई थी.

Read Also : Zakir Naik : बाजारू…आखिर जाकिर नाइक ने क्या कहा कि भड़क गई पाकिस्तानी लड़कियां

Next Article

Exit mobile version