Loading election data...

Pakistan Blackout : अंधेरे में पाकिस्तान! पूरे देश में प्रदर्शन, रोड जाम, सरकार के विरोध में नारेबाजी

Pakistan Blackout : स्थानीय मीडिया ने जो खबर दी है उसके अनुसार प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कई जगह लोग सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

By Amitabh Kumar | November 25, 2022 8:40 AM

Pakistan Blackout : भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लोग इन दिनों काफी परेशानी से जूझ रहे हैं. दरअसल पूरे पाकिस्तान में पूर्ण ब्लैकआउट, लोड शेडिंग, ट्रिपिंग और कम वोल्टेज से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इस मुद्दे को लेकर लोग विरोध प्रदर्शन करते इनदिनों नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान के कई इलाकों के लोग अपना रोष प्रकट करने के लिए सड़क पर उतरे.

गरीबाबाद के लोग परेशान

पाकिस्तान के कलात के गरीबाबाद के लोग लंबे समय से बिजली और गैस की समस्या से परेशान हैं. इसकी शिकायत यहां के लोगो ने अधिकारियों से की, लेकिन अभी भी उन्हें समस्या का हल नहीं मिला है. स्थानीय मीडिया इंतेखाब डेली की मानें तो, लोग अपना विरोध जताने के लिए सड़कों पर उतरे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. महिलाएं और बच्चों ने भी इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया और नेशनल हाईवे को बंद कर दिया. प्रदर्शन की वजह से कराची-क्वेटा पर यातायात बाधित हो गया. पिछले महीने गरीबाबाद में एक ट्रांसफार्मर जल गया था. तब से लोग बिजली की समस्या से परेशान हैं. ट्रांसफार्मर की न तो मरम्मत ही की गयी और ना ही इसे बदला ही गया है.

ब्लैकआउट के खिलाफ नासिर बाग रोड पर विरोध प्रदर्शन

डेली पाकिस्तान की रिपोर्ट की मानें तो, पेशावर के एक उपनगर रेगी के नागरिकों ने पूरी तरह से ब्लैकआउट के खिलाफ नासिर बाग रोड पर विरोध प्रदर्शन किया. यहां पर सड़क पर बैरिकेड्स लगाये और टायर जलाकर अपना रोष व्यक्त किया. उर्दू पॉइंट ने भी इस बाबत खबर दी है जिसके अनुसार प्रदर्शनकारियों ने धमकी दी कि यदि बिजली की आपूर्ति शुरू नहीं की गयी तो विरोध प्रदर्शन और तेज किया जाएगा. वे मुख्य सड़क के साथ-साथ ग्रिड स्टेशन को निशाना बनाएंगे. यही नहीं आगामी चुनावों में मतदान का बहिष्कार भी करेंगे.

गिलगित में भी प्रदर्शन

स्थानीय मीडिया ने जो खबर दी है उसके अनुसार प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों क ओर से कहा गया है कि हमारे धैर्य की परीक्षा ना ली जाए. अधिकारियों को निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए तत्काल कोई कदम उठाना चाहिए. बिजली संकट और खराब ट्रांसफार्मर के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने गिलगित में भी प्रदर्शन किया और मेन रोड को जाम कर दिया.

Next Article

Exit mobile version