Blast in Pakistan पाकिस्तान के शनिवार को बड़ा धमाका हुआ है. धमाका कराची के शेरशाह पारचा चौक इलाके की एक इमारत के पास हुआ है. इस धमाके में 10 लोगों की जान चली गई है. जबकि, कई लोगों के घायल होने की खबर है. पाकिस्तानी मडिया के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है.
शुरुआती जांच के आधार पर मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि ये धमाका इलाके के मौजूद एक नाले में हुआ. बताया गया है कि धमाके की वजह से वहां स्थित एक निजी बैंक की इमारत को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, पुलिस का कहना है कि ये धमाका एक नाले में गैस लीक होने की वजह से हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही राहत एवं बचाव टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
Ten killed, scores injured in an explosion at a building in Karachi's Shershah Paracha Chowk area, this afternoon: Pakistan Media
— ANI (@ANI) December 18, 2021
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि ये धमाका नाले के भीतर ही हुआ है. कई लोगों ने धमाके की वजह ट्रांसफर और अन्य चीजों को बताया था. फिलहाल इलाके को खाली करवाया गया है और चारों ओर से घेर लिया गया है. पुलिस द्वारा तलाशी अभियान पूरा करने के बाद बम निरोधक दस्ता विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर सकेगा. सिंध रेजर्स (Sindh Rangers) की तरफ से भी बयान जारी कर दिया गया है. इस बयान में कहा गया है कि शेरशाह पाराचा चौक के पास हुए धमाके में कई लोग घायल हुए हैं.