पाकिस्तान से एक बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार यहां सियालकोट के कैंट इलाके में धमाकों की आवाज सुनाई दी है. बताया जा रहा है कि एक के बाद एक कई धमाके यहां हुए हैं. सियालकोट के कैंट इलाके में बारूद के डिपो के पास धमाके की खबर है. सियालकोट की घटना पर पाक आर्मी का बयान सामने आया है. कहा गया है कि शॉर्ट सर्किट के चलते सेना के गोदाम के पास आग लग गई.
Massive & multiple explosions at an ammunition depot in Sialkot, Pakistan.
Some reports indicate hand of Baloch rebels.
Unconfirmed reports suggest Internet services are suspended in Islamabad and Rawalpindi.
More details awaited. pic.twitter.com/SaMBFoAxXe
— Abha Khanna 🇮🇳 (@abhakg) March 20, 2022
समाचार एजेंसी एएनआई ने धमाके को लेकर खबर दी है जिसके अनुसार धमाका उत्तरी पाकिस्तान में स्थित सियालकोट में हुआ है. वहीं डेली मिलाप के संपादक रिषी सूरी ने भी घटना को लेकर अपने ट्विटर वॉल पर जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि उत्तरी पाकिस्तान में सियालकोट मिलिट्री बेस में कई धमाके सुने गए हैं. शुरुआती जानकारी में बताया गया है कि यहां पर हथियार रखे जाते हैं. यहां पर आग की लपटें दिख रहीं हैं. हालांकि नुकसान की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.
Pakistan: Massive explosion heard in Sialkot Cannt area
Read @ANI Story | https://t.co/GnP6fxOuU9#Pakistan #Sialkot pic.twitter.com/XBJ2RvbQbE
— ANI Digital (@ani_digital) March 20, 2022
धमाके के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. लोग वीडियो को लगातार शेयर कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि मिलिट्री बेस के ऊपर से आग की लपटें हवा में फैल गई हैं. चारो तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है और धमाके लगातार हो रहे हैं.
Something is Happening in #Sialkot
Cant #Sialkot pic.twitter.com/UsZ97NhW7M— MariA RazAa (@RazaaMaria) March 20, 2022
स्थानीय लोगों की मानें तो घटना में अभी तक किसी की जान नहीं गई है. आशंका ये जताई जा रही है कि धमाके पाकिस्तानी सेना के नियंत्रण वाले गोला बारूद डिपो में हुआ है. हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि यह धमाका पाक सेना के गोला-बारूद डिपो के अंदर हुआ है या फिर बाहर.
गौर हो कि चार मार्च को पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी शहर पेशावर में जुमे (शुक्रवार) की नमाज़ के दौरान एक शिया मस्जिद में शक्तिशाली आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 56 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 200 लोग जख्मी हो गए थे. यह अफगानिस्तान की सरहद से लगते अशांत प्रांत में हुए सबसे घातक हमलों में से एक था. विस्फोट किस्सा ख्वानी बाजार के नज़दीक इमामबारगाह में उस वक्त हुआ जब लोग जुमे की नमाज़ अदा कर रहे थे.