20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान: इमरान खान की रिहाई के बाद सियासी बवाल, मरियम नवाज ने चीफ जस्टिस को PTI में शामिल होने की दी नसीहत

पाकिस्तान में भारी घमासान के बाद आखिरकार पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई हो गई. मगर पाकिस्तान के सियासी गलियारे में घमासान अब भी जारी है. सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेताओं ने देश के शीर्ष न्यायाधीश पर निशाना साधना शुरू कर दिया.

पाकिस्तान में भारी घमासान के बाद आखिरकार पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई हो गई. मगर पाकिस्तान के सियासी गलियारे में घमासान अब भी जारी है. पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश उमर बंदियाल की पीठ ने गुरुवार को कहा था कि इस तरह अदालत से किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता, कोर्ट के आदेश के बाद इमरान की तुरंत पेशी हुई है और उन्हे फौरन रिहा कर दिया गया. इसके साथ ही इमरान खान को आज इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है.

मरियम नवाज ने मुख्य न्यायाधीश पर साधा निशाना 

वहीं, जैसे ही सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तत्काल रिहाई का आदेश दिया, सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेताओं ने देश के शीर्ष न्यायाधीश पर निशाना साधना शुरू कर दिया. फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएमएल-एन की मुख्य नेता मरियम नवाज ने मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल की आलोचना करते हुए, उन्हें पद से हटने और विपक्षी पार्टी पीटीआई में शामिल होने तक के लिए कह दिया.

मरियम ने खड़े किये कई सवाल 

कोर्ट के आदेश पर पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि चीफ जस्टिस साहेब को आज कौमी खजाने के 60 अरब हड़प करने वाली घटना को देखकर बहुत खुशी हुई और इससे भी ज्यादा खुशी उन्हें उस मुजरिम को रिहा करते हुए हुई.

पीटीआई में शामिल हो जाएं चीफ जस्टिस 

उन्होंने आगे कहा कि मुल्क की सबसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील संस्थाओं पर हमलों के सबसे बड़े जिम्मेदार चीफ जस्टिस हैं, जो एक क्रिमिनल की ढाल बने हुए हैं और मुल्क में लगी आग पर तेल छिड़क रहे हैं। आपको चीफ जस्टिस का पद छोड़कर अपनी सास की तरह तहरीक-ए-इंसाफ में शामिल होना चाहिए. आपको बता दें, कि पाकिस्तान के दो शीर्ष पदों, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और राष्ट्रपति पद पर इमरान खान के करीबी बैठे हुए हैं, जिनपर आरोप लगते रहे हैं कि, जहां इमरान खान फंसने वाले होते हैं, वहां उन्हें राहत दे देते हैं.

Also Read: PHOTOS: शादी से पहले बन गए थे पिता, पहली गर्लफ्रेंड से लेकर तीसरी पत्नी तक ऐसी रही है इमरान खान की लव लाइफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें