आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान, चीन और अफगानिस्तान में बनी सहमति, मिलकर करेंगे मुकाबला

पाकिस्तान, चीन और अफगानिस्तान तीनों पक्ष त्रिपक्षीय ढांचे के तहत राजनीतिक जुड़ाव, आतंकवाद से निपटने के लिए सहयोग और व्यापार, निवेश और संपर्क बढ़ाने पर सहमत हुए हैं. तीनों देशों ने आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए समन्वय बढ़ाने और द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया.

By Agency | May 7, 2023 9:08 PM

पाकिस्तान, चीन और अफगानिस्तान आतंकवाद का मुकाबला करने और विभिन्न आर्थिक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं. विदेश कार्यालय ने रविवार को यह जानकारी दी. उसने एक बयान में कहा कि शनिवार को इस्लामाबाद में आयोजित पांचवीं चीन-पाकिस्तान-अफगानिस्तान त्रिपक्षीय विदेश मंत्रियों की वार्ता में तीनों देशों के विदेश मंत्रियों ने भाग लिया.

कई मद्दों पर बना सहमति: बयान में कहा गया है, तीनों पक्ष त्रिपक्षीय ढांचे के तहत राजनीतिक जुड़ाव, आतंकवाद से निपटने के लिए सहयोग और व्यापार, निवेश और संपर्क (कनेक्टिविटी) बढ़ाने पर सहमत हुए. त्रिपक्षीय वार्ता के बारे में कोई विस्तृत विवरण नहीं दिया गया है. बैठक के लिए अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी को संयुक्त राष्ट्र द्वारा विशेष रूप से पाकिस्तान की यात्रा करने की अनुमति दी गई थी.

बिलावल भुट्टो से मिले चीनी विदेश मंत्री: चीनी विदेश मंत्री छिन कांग ने त्रिपक्षीय बैठक में भाग लेने के लिए गोवा से उड़ान भरी थी, जहां उन्होंने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में भाग लिया था. मुत्तकी ने रविवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी से मुलाकात की और प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की.

Also Read: ‘पीएम मोदी नहीं होते देश के प्रधानमंत्री’, खरगे ने ‍BJP पर किया अटैक, कहा- मोदी की जैकेट ही मशहूर

द्विपक्षीय सहयोग पर जोर: शांति और सुरक्षा के मद्देनजर उन्होंने आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए समन्वय बढ़ाने और द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया. मुत्तकी ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर से भी मुलाकात की और दोनों ने आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा की. सेना की मीडिया इकाई ने एक बयान में यह जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version