Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान में लोगों को अब आटे के लिए अपनी जान तक गंवानी पड़ रही है. कराची से एक ऐसी ही खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक, कराची में आटा वितरण के दौरान भगदड़ मच गई. इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है.
बताते चलें कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में हालात इतने बिगड़ गए है कि जीवन की सबसे बुनियादी जरूरत रोटी भी लोगों की थाली से दूर होती चली जा रही है. सरकार की ओर से दिए जा रहे फ्री आटे के लिए भगदड़ मच रही है. इससे पहले, पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों में आटे के लिए हुईं भगदड़ की घटनाओं में ग्यारह लोगों की मौत हो चुकी है. दरअसल, पाकिस्तान में आसमान छूती महंगाई से राहत देने के लिए पाकिस्तानी सरकार खासकर पंजाब प्रांत में गरीबों के लिए मुफ्त आटा बांट रही है. लेकिन, इस दौरान मची भगदड़ में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को पाकिस्तान में साहीवाल, बहावलपुर, मुजफ्फरगढ़ और ओकारा में मची भगदड़ में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा फैसलाबाद, मुल्तान में भी मौतें हुई हैं. पुलिस पर मुफ्त आटा पाने के लिए लंबी लंबी लाइनों में लगे लोगों पर लाठीचार्ज करने का आरोप लग रहा है. इतना ही नहीं अब आटा वितरण केंद्रों पर सुरक्षाबलों को तैनात किया जा रहा है, ताकि ट्रकों की लूट न हो सके.
गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान में बीते एक साल में बेसिक सामान काफी महंगा हो गया है. आटे की कीमत में 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. पाकिस्तान में आटे की कीमतें 145 से 160 रुपये प्रति किलो तक जा चुकी हैं, जिसके कारण गरीबों के लिए इसे खरीदना मुश्किल हो गया है. वहीं, गेहूं की किल्लत गहराने से लोगों में अपने और परिवार का पेट भरने की चिंता बढ़ गई है. पाकिस्तान में आटे की आपूर्ति डिमांड की तुलना में काफी कम है. ऐसे में इसकी कीमत हर रोज बढ़ रही है. जिसके कारण, पाकिस्तान में आटे के लिए इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो गए हैं.