पाकिस्तान में काबू से बाहर हुई लोगों की भूख, आटे की बोरियों को छीनती महिलाओं का वीडियो हुआ वायरल

Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की ओर से मिलने वाली मदद अभी अटकी हुई है. ऐसे में देश के लोगों की भूख काबू के बाहर हो चुकी है.

By Samir Kumar | March 20, 2023 10:58 PM
an image

Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली फिलहाल सुधरती नहीं दिख रही है. कंगाल हो रहे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की ओर से मिलने वाली मदद अभी अटकी हुई है. ऐसे में देश के लोगों की भूख काबू के बाहर हो चुकी है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे तस्वीरें और वीडियो में पाकिस्तानियों की बदहाली का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.

पाकिस्तान में आटे की लूट

अब तक के सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान से जो वीडियो ट्विटर पर शेयर किए जा रहे हैं, उनमें देखा जा सकता है कि अपनी और अपने परिवार के पेट की आग बुझाने की जद्दोजहद में आम जनता लूटपाट पर उतारू हो गई है. पाकिस्तान में चरम पर पहुंची महंगाई के चलते लोगों की हालत ऐसी हो गई है कि वे आटे से लदे ट्रकों को लूटते हुए नजर आ रहे हैं. बड़ी बात यह है कि इस लूटपाट में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं और वो भी आटे की बोरियों को छीनती दिखाई दे रही हैं.

जानिए वायरल वीडियो में क्या है?

पाकिस्तान को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है यहां के लोग भूख के लिए जान पर खेलने को तैयार है. इसमें दिख रहा है कि आटे से लदे ट्रक पर आम जनता ने कब्जा जमा लिया है और आटे की बोरियों को लोगों के बीच फेंक रहे हैं. इन बोरियों को झपटने के लिए पुरुष और महिलाएं भीड़ में एक दूसरे से छीनाझपटी कर रहे है. सोशल मीडिया पर पर वायरल हो रहा यह वीडियो इस्लामाबाद का बताया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि कंगाल पाकिस्तान में लंबे समय से गेहूं की किल्लत है और महंगाई की मार के बीच लोगों की थाली से रोटी गायब हो गई है. इससे पहले भी हाल के दिनों में इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसमें लोग एक-एक बोरी आटे के लिए लड़ते-झगड़ते दिखाई दिए थे.

Exit mobile version