14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान ने अपनों पर ही फोड़ा ‘पेट्रोल बम’, 280 रुपये प्रति लीटर पहुंचा डीजल, केरोसिन तेल में भी लगाई आग

Pakistan Crisis: पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 272 रुपये हो गई है. वहीं, डीजल की कीमत में 17 रुपये से ज्यादा का इजाफा किया गया है. इस बढ़ोतरी के बाद डीजल प्रति लीटर 280 रुपये हो गया है. जबकि, केरोसिन वहां प्रति लीटर 202.73 रुपये बिक रहा है.

Pakistan Crisis: कंगाली की दहलीज पर खड़ा पाकिस्तान अब अपने ही लोगों पर जुल्म करने पर आमादा हो गया है. पाकिस्तान की जनता महंगाई की मार से कराह रही है. अब पेट्रोल, डीजल और केरोसिन की कीमत आम लोगों का ही तेल निकाल रही है. बात करें तेल की कीमतों की तो पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर 272 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, पाकिस्तान में प्रति लीटर डीजल की कीमत बढ़कर 280 रुपये हो गई है. नई कीमतें कल यानी 17 फरवरी 2023 से लागू हो रही है.   

रिकार्ड स्तर पर डीजल-पेट्रोल के दाम: दरअसल, पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने बीते दिन यानी बुधवार को मिनी बजट पेश किया. इसके बाद पेट्रोल की कीमतों में भारी इजाफा किया गया. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में पेट्रोल के दाम में में 22 रुपये से ज्यादा का इजाफा किया गया. इस इजाफे के बाद पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 272 रुपये हो गई है. वहीं, डीजल की कीमत में 17 रुपये से ज्यादा का इजाफा किया गया है. इस बढ़ोतरी के बाद डीजल प्रति लीटर 280 रुपये हो गया है. वहीं, केरोसिन के दाम में करीब 13 रुपये का इजाफा किया गया. अब वहां प्रति लीटर केरोसिन की कीमत 202.73 रुपये बिक रहा है. 

आसमान छू रही है महंगाई: गौरतलब है कि महीनों से कंगाली के कगार पर खड़े पाकिस्तान की शहबाज सरकार अब अपने ही नागरिकों पर लगातार टैक्स बम फोड़ रही है. अभी हाल ही में आम नागरिकों पर पाकिस्तान सरकार ने बिजली का नया टैक्स लगाया था. इसके बाद शहबाज सरकार ने प्राकृतिक गैस पर टैक्स बढ़ाने का ऐलान कर दिया. पाक सरकार ने घरेलू और औद्योगिक ग्राहकों के लिए प्राकृतिक गैस पर टैक्स की दर को 16 फीसदी से बढ़ाकर 112 फीसदी कर दिया. अब पाकिस्तान सरकार ने डीजल. पेट्रोल और केरोसिन ऑयल के रिकार्डतोड़ दाम बढ़ाकर आम लोगों की मुश्किल जिंदगी को और मुश्किल में डाल दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें