फुस्स हुई मिसाइल टेस्टिंग, भारत को जवाब देने के चक्कर में ये क्या कर बैठा पाकिस्तान

जो खबर आ रही है उसके अनुसार पाकिस्तान में सिंध के जमशोरो के आसमान में कुछ नजर आया. स्थानीय लोगों को गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे एक अज्ञात वस्तु नजर आई. बताया जा रहा है कि यह एक मिसाइल था, जिसे पाकिस्तान द्वारा सिंध में अपने परीक्षण रेंज से दागने का काम किया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2022 9:14 AM

पाकिस्तान का धैर्य आखिर टूट गया और उसने भारत को जवाब देने का सोचा, लेकिन हंसी का पात्र बनकर रह गया. दरअसल 9 मार्च को गलती से पाकिस्तान में गिरे भारतीय मिसाइल को लेकर पाकिस्तान ने भारत को जवाब देने का प्रयास किया लेकिन इसमें वह सफल नहीं हो सका. यहां आपको याद दिया दें कि नियमित रखरखाव और निरीक्षण के दौरान लगभग 7 बजे गलती से एक मिसाइल को छोड़ दिया गया था, जो पाकिस्तान में जा गिरा था. इसके बाद पीएम इमरान खान ने कहा था कि हम भी जवाब दे सकते थे लेकिन हमने धैर्य से काम लिया.

फुस्स हुई मिसाइल टेस्टिंग और पाकिस्तान का उड़ा मजाक

जो खबर आ रही है उसके अनुसार पाकिस्तान में सिंध के जमशोरो के आसमान में कुछ नजर आया. स्थानीय लोगों को गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे एक अज्ञात वस्तु नजर आई. बताया जा रहा है कि यह एक मिसाइल था, जिसे पाकिस्तान द्वारा सिंध में अपने परीक्षण रेंज से दागने का काम किया गया था. परीक्षण सुबह 11 बजे निर्धारित किया गया था, जिसे TEL (ट्रांसपोर्टर इरेक्टर लॉन्चर) में खराबी के कारण एक घंटे के लिए स्थगित करना पड़ा. फिर से इसका दोपहर 12 बजे परीक्षण किया गया. प्रक्षेपण के कुछ सेकंड बाद मिसाइल को रास्ते से भटक गया. इसका मतलब कि टेस्टिंग फेल हो गई और पाकिस्तान का मजाक बनकर रह गया.


समाचार चैनलों ने क्या कहा

इस पूरे वाकये को पाकिस्तान के कुछ समाचार चैनलों ने कवर किया, लेकिन इमरान सरकार के तमात अधिकारी मामले को लेकर कुछ भी कहने से बचते रहे. स्थानीय प्रशासन का मामले को लेकर बयान आया जिसमें उन्होंने कहा कि यह एक नियमित मोर्टार ट्रेसर राउंड था जिसे पास की सीमा से निकाल दिया गया था. इधर Conflict News Pakistan ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान ने पिछली भारतीय ब्रह्मोस मिसाइल के जवाब में एक मिसाइल का परीक्षण किया. भारत का पड़ोसी मिसाइल अपने लक्ष्य तक पहुंचने में विफल रहा. मिसाइल ज्यादा दूर तक नहीं जा सकती और गिर गई.

Next Article

Exit mobile version