Pakistan Flood News : पाकिस्तान में बाढ़ का कहर जारी है. बाढ़ की वजह से यहां 1200 से अधिक लोगों की जान चली गयी है, जबकि लाखों लोग बेघर हो गये हैं. देश के कई इलाकों में खाने-पीने की दिक्कत लोगों को हो रही है जिसकी खबरें मीडिया में लगातार आ रही है. सोशल मीडिया में बाढ़ के कई वीडियो आ रहे हैं जो बहुत ही भयावह हैं.
Dr. Omar Suleiman नामक एक यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है. ट्विटर पर शेयर किये गये इस वीडियो में नजर आ रहा है कि दोनों ओर मकान है और पानी की धार इतनी तेज है कि वह घरों को बहाकर ले जा रही है. इस वीडियो पर कई प्रतिक्रिया आयी है और लोग इसे डरावना बता रहे हैं. यूजर ने लिखा है कि देश का वनथर्ड पार्ट बाढ़ की चपेट में है. हमें लोगों के लिए दुआ करने की जरूरत है. पूरी दुनिया को चाहिए कि सामने आकर पाकिस्तान की मदद करे.
One third of the country is under water. Our hearts, duas, and donations are with our brothers and sisters in #Pakistan. The whole world needs to come together to help them through this, and do our part to not make the already vulnerable even more vulnerable with our neglect. 🇵🇰 pic.twitter.com/Wvw9HgSBmH
— Dr. Omar Suleiman (@omarsuleiman504) August 30, 2022
इधर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शुक्रवार को बताया कि रिकार्ड मानसूनी बारिश के कारण आयी बाढ़ से 1208 लोगों की जान चली गयी. जिन लोगों की मौत हुई है उनमें 416 बच्चे एवं 244 महिलाएं हैं. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार बाढ़ जनित घटनाओं में 6082 लोग घायल भी हो गये. देश में तीन दशक में इस बार सबसे अधिक वर्षा होने एवं हिमनद के पिघलने से एक तिहाई हिस्सा जलमग्न है.
Also Read: पाकिस्तान में बाढ़ से चारों ओर तबाही का मंजर, सब्जियों के दाम आसमान पर, जानें अब कैसी है स्थितिबताया जा रहा है कि बाढ़ की सबसे अधिक मार पाकिस्तान के सिंध और बलूचिस्तान प्रांत पर पड़ी है. गिल्गिट बाल्टिस्तान का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि बाढ़ के कारण यहां हुई लोगों की मौत से मुझे बड़ा दुख हुआ. पूरे देश में तबाही हुई है. आप जहां भी जाएं, तबाही हर जगह आपको नजर आएगी.