भारत फिर से पाकिस्तान पर करने वाला है सर्जिकल स्ट्राइक, UAE में विदेश मंत्री कुरैशी का दावा

नयी दिल्ली : पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) ने शुक्रवार को संयुक्त अरब अमिरात (UAE) में कहा कि भारत एक बार फिर पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) कर सकता है. उन्होंने कहा कि हमारे पास इसकी पुख्ता जानकारी है. भारतीय सेना (Indian Army) के दो बार सर्जिकल स्ट्राइक से खौफ में जी रहे पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री को हमेशा यह डर सता रहा है. कुरैशी ने कहा हमारे खुफिया सूत्रों को इसके प्रमाण मिले हैं कि भारत (India) फिर से सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2020 8:52 AM
an image

नयी दिल्ली : पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) ने शुक्रवार को संयुक्त अरब अमिरात (UAE) में कहा कि भारत एक बार फिर पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) कर सकता है. उन्होंने कहा कि हमारे पास इसकी पुख्ता जानकारी है. भारतीय सेना (Indian Army) के दो बार सर्जिकल स्ट्राइक से खौफ में जी रहे पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री को हमेशा यह डर सता रहा है. कुरैशी ने कहा हमारे खुफिया सूत्रों को इसके प्रमाण मिले हैं कि भारत (India) फिर से सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है.

कुरैशी ने कहा कि भारत की प्लानिंग की जानकारी हमारे खुफिया विभाग को चल गयी है और हम इसके जवाब के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर बात है. विदेश मंत्री ने दावा किया कि भारत अपने गंभीर आतंरिक मामलों से ध्यान भटकाने के लिए इस प्रकार की योजना बना रहा है. उन्होंने कहा कि भारत ने इसके लिए अपने महत्वपूर्ण सहयोगियों से अनुमोदन लेने की कोशिश भी की है.

कुरैशी ने आगे कहा कि हम शांति पसंद लोग है और शांति एक सामूहिक जिम्मेदारी है. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि पाकिस्तान की ओर ऐसे बयान आ रहे हैं. आतंकियों का पनाहगार पाकिस्तान हमेश दुनिया के सामने खुद को शांति परस्त बताता है और भारत पर लांछन लगाने की कोशिश करता है. हालांकि सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन पाकिस्तान की ओर हमेशा किया जाता है.

Also Read: PAK राजदूत ने चाणक्य पर जमाया हक, तक्षशिला को बताया प्राचीन पाकिस्तान का हिस्सा, हुए ट्रोल

भारतीय खुफिया एजेंसी की मानें तो सीमा पार से पाकिस्तानी सैनिकों की फायरिंग आतंकवादियों के घुसपैठ के लिए की जाती है. पाकिस्तान के एक प्रमुख अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने लिखा कि भारत फिर से सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है और पाकिस्तानी सेना इसके लिए पूरी तरह तैयार है. कुरैशी ने दूसरे देशों से मदद की गुहार लगाई है और कहा है कि भारत को ऐसा करने से रोकें.

उल्लेखनीय है कि 2016 में उरी में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर भारतीय सेना ने सैकड़ों आतंकियों को मार गिराया था और उनके ठिकानों को नष्ट कर दिया था. उसके बाद दूसरी बार पिछले साल पुलवामा हमले के बाद भारत ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक कर आतंकियों का सफाया किया था. उस समय भी कई आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबुत किया गया था.

Posted by: Amlesh Nandan.

Exit mobile version