22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान: इमरान खान का छलका दर्द, बोले- भारत की तरह रूस से खरीदना चाहता था सस्‍ता तेल, मेरी सरकार गिरा दी

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा है कि जब उनकी सरकार थी तो वह भारत की ही तरह रूस से सस्ता तेल खरीदना चाहते थे, लेकिन उनकी सरकार गिर गई.

Imran Khan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर भारत के विदेश नीति की जमकर तारीफ की है. इमरान खान ने कहा है कि जब उनकी सरकार थी तो वह भारत की ही तरह रूस से सस्ता तेल खरीदना चाहते थे, लेकिन उनकी सरकार गिर गई और इसी कारण वे ऐसा नहीं कर सके.

इमरान ने वीडियो संदेश में कही ये बात

बता दें कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन के यूक्रेन पर हमले के बाद से ही भारत रूस से सस्ती कीमत पर कच्चा तेल खरीद रहा है. अपने एक वीडियो संदेश में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के प्रमुख इमरान खान ने कहा है, हम भारत की तरह रूस सस्ता कच्चा तेल खरीदना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया, क्योंकि दुर्भाग्य से मेरी सरकार अविश्वास प्रस्ताव के जरिए गिरा दी गई. पाकिस्तान में इस समय आर्थिक संकट देखने को मिल रहा है. इमरान ने कहा कि वह इस बात से परेशान हैं कि उनका देश रियायती दर पर रूस से कच्चा तेल नहीं खरीद पाया. युद्ध की शुरुआत से ठीक पहले इमरान खान ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की थी.

इमरान खान कर चुके है पीएम मोदी की तारीफ

इससे पहले, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत की अर्थव्यवस्था के विकास को स्वीकार किया था और कहा था, दुनिया में नवाज शरीफ के अलावा कोई ऐसा नेता नहीं है, जिसके पास अरबों की संपत्ति है. मुझे एक देश के बारे में बताएं, जिसके प्रधानमंत्री के पास देश या उसके बाहर अरबों की संपत्ति है. यहां तक कि हमारे पड़ोसी देश में भी भारत के बाहर पीएम नरेंद्र मोदी की कितनी संपत्ति है. इसके अलावा, इमरान खान ने भारत के सस्ता तेल खरीदने के फैसले की तारीफ की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें