Loading election data...

Pakistan: इमरान खान का नवाज शरीफ पर बड़ा हमला, बोले- मेरी गिरफ्तारी लंदन प्लान का हिस्सा

Pakistan: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लाहौर स्थित आवास के बाहर उनके समर्थक गिरफ्तारी को रोकने के लिए पुलिस से भिड़ गए. इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए 8 घंटे तक कोशिश करने के बावजूद पुलिस उन्हें अरेस्ट नहीं कर पाई है.

By Samir Kumar | March 15, 2023 8:15 AM
an image

Pakistan: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लाहौर स्थित आवास के बाहर उनके समर्थक गिरफ्तारी को रोकने के लिए पुलिस से भिड़ गए. पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए 8 घंटे तक कोशिश करने के बावजूद पुलिस उन्हें अरेस्ट नहीं कर पाई. इमरान खान के समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे एवं पानी की बौछार छोड़ी. वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई को इमरान खान ने लंदन प्लान का हिस्सा बताया है.

इमरान खान ने जारी किया वीडियो

पूर्व पीएम इमरान खान ने इसको लेकर एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमें पुलिस ने निशाना बनाया, यह पहली बार है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष ने अपने समर्थकों पर लाठी और आंसू गैस के गोले दागने के लिए पुलिस की निंदा करते हुए कहा कि यह लंदन योजना का हिस्सा है. इमरान खान ने कहा, नवाज शरीफ को आश्वासन दिया गया है कि मुझ पर और मेरी पार्टी पर हमला किया जाएगा तथा हमें नीचे गिराया जाएगा.

इमरान खान ने कहा, अगर मुझे कुछ हो जाता है…

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष ने इमरान खान ने अपने वीडियो संदेश में पार्टी के समर्थकों से वास्तविक आजादी के लिए घरों से निकलने के लिए उकसाया था. इमरान खान ने कहा, सरकार को लगता है कि मेरी गिरफ्तारी के बाद देश सो जाएगा. आपको उन्हें गलत साबित करना होगा. अगर मुझे कुछ हो जाता है और मुझे जेल भेज दिया जाता है या मुझे मार दिया जाता है तो आपको यह साबित करना होगा कि आप इमरान खान के बिना भी संघर्ष करेंगे और देश के लिए निर्णय लेने वाले एक व्यक्ति की गुलामी स्वीकार नहीं करेंगे.

तोशाखाना मामले में इमरान खान की बढ़ी परेशानी

बताते चलें कि इमरान खान के समर्थक उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची इस्लामाबाद पुलिस का विरोध करने इकट्ठा हुए थे. तोशाखाना मामले में इमरान खान के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी होने के एक दिन बाद पुलिस उनके घर पहुंची थी. पूर्व पीएम इमरान खान के आवास की ओर बढ़ने के दौरान पुलिस और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हुईं. इमरान खान के समर्थकों ने अपने चेहरे को कपड़े से ढककर पुलिसकर्मियों पर पथराव किया. झड़पों में खान के समर्थक और पुलिसकर्मी दोनों घायल हुए. बता दें कि 70 साल के इमरान खान पर प्रधानमंत्री रहने के दौरान मिले उपहारों को तोशाखाना से कम दाम पर खरीदने और मुनाफे के लिए बेचने के आरोप हैं.

Exit mobile version