14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर मुसीबत में इमरान खान! महिला के साथ अश्लील बातों वाला ऑडियो लीक, पीटीआई ने बताया फर्जी

ऑडियो क्लिप में इमरान महिला को आने के लिए कह रहे है, वहीं, महिला की ओर से यह कहा जा रहा है कि वो अभी नहीं आ सकती है. ऑडियो क्लिप में इमरान यह भी कह रहे हैं कि उनके बच्चे उनसे मिलने आने वाले हैं.

Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. इमरान एक नये विवाद में फंसते जा रहे हैं. ताजा मामला अश्लील फोन कॉल रिकॉर्डिंग से जुड़ा है. दरअसल, इमरान का एक महिला के साथ फोन कॉल रिकॉर्डिंग लीक हो गया है. जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल क्लिप में इमरान खान एक महिला के साथ कथित रूप से अश्लील बातें करते नजर आ रहे हैं.

इमरान खान की अश्लील बातों वाला ऑडियो लीक: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तथाकथित ऑडियो रिकॉर्डिंग पाकिस्तान के एक पत्रकार सैयद अली हैदर ने यूट्यूब पर अपलोड किया है. ऑडियो क्लिप पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय के होने का भी दावा किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि जिस महिला के साथ बातचीत की रिकार्डिंग है वो उन्हीं की पार्टी की नेता और मंत्री हैं.

पाकिस्तानी पत्रकार ने किया अपलोड: ऑडियो क्लिप में इमरान महिला को आने के लिए कह रहे है, वहीं, महिला की ओर से यह कहा जा रहा है कि वो अभी नहीं आ सकती है. उन्हें काफी दर्द का सामना करना पड़ रहा है वो डॉक्टर के पास भी गई थीम. ऑडियो क्लिप में इमरान यह भी कह रहे हैं कि उनके बच्चे उनसे मिलने आने वाले हैं. इस ऑडियो को एक पाकिस्तानी पत्रकार ने यूट्यूब पर लीक किया है. वहीं, इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इस्लाम ने इस ऑडियो को फर्जी बताया है.

Also Read: अब छत्तीसगढ़ के जंगल में शिकार करेंगे MP
के Tiger, बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए उठाया जा रहा यह कदम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें